VIDEO: "हम कोई फालतू टीम नहीं है", 15 साल से RCB के ट्रॉफी के सूखे पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"हम कोई फालतू टीम नहीं है", Virat Kohli ने RCB के ट्रॉफी के सूखे पर तोड़ी चुप्पी,

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2023 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. RCB के लिए जीत के साथ एक और अच्छी चीज ये हुई की विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन टच में दिखे. कोहली ने न सिर्फ पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि अपने चिरपरिचित अंदाज में टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. कोहली के इस प्रदर्शन ने टीम और फैंस की चेहरे की मुस्कान बढ़ा दी है. मैच के बाद विराट कोहली ने RCB इनसाइडर में मि. नागा को एक मजेदार इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बेगलुरु, आरसीबी, IPL ट्रॉफी और मैच प्रेशर पर बात की है. इस दौरान उन्होंने RCB पर जो कहा है वो वायरल हो रहा है.

RCB पर क्या बोले Virat Kohli?

Virat Kohli on RCB

RCB इनसाइडर में मिस्टर नागा ने जब कोहली (Virat Kohli) से रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की फैन फॉलोइंग के बारे में पूछा तो विराट ने कहा, 'RCB एक बड़ी फ्रेंचाइजी है. कोई छोटी मोटी फ्रेंचाइजी थोड़ी है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इसकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. आप सोशल मीडिया पर कोई कंपटीशन करा दो और रियल मैड्रिड तथा लिवरपुल को भूल जाओ कंपटीशन हम ही जीतेंगे.' बता दें कि RCB रियल मैड्रिड और लिवरपुल को बाद फैन फॉलोइंग के मुताबिक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है.

अब प्रेशर खत्म हो गया

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) अब पुराने रंग में लौट चुके हैं क्या उनके खराब फॉर्म की वजह कप्तानी का दबाव था. इसका जवाब कोहली ने RCB इनसाइडर में दिया है. कोहली ने इंटरव्यू की शुरुआत में कहा, 'मैं 2019 के बाद पहली बार इस होटल में आया हूँ. हम पहले भी इसी होटल में ठहरते थे लेकिन मुझे पता नहीं था कि इस होटल में कितने कमरे, लॉन कहा हैं, बैंगलुरु शहर कितना शानदार है. मैं ये सारी चीजें अब महसूस कर रहा हूँ. पहले दबाव बहुत होता था जो अब नहीं है.'

क्या इस बार बैंगलुरु बनेगी विजेता?

RCB

पिछले 15 सीजन में प्रदर्शन को देखा जाए तोो मुंबई और चेन्नई के बाद सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने वाली टीम बैंगलुरु है. ये टीम दो बार फाइनल में भी पहुँची है लेकिन एकबार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. बैंगलुरु फैंस को उम्मीद है IPL 2023 उनका सीजन है और 16 वें सीजन की विजेता RCB ही होगी. RCB ऐसा कर पाएगी या नहीं इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा.

ये भी पढे़ं- VIDEO: 60 किलो के चहल ने दिखाया 600 किलो का गुस्सा, 13 करोड़ के बल्लेबाज को OUT कर ऐसे मनाया जश्न

Virat Kohli RCB IPL 2023