LSG नहीं अब इस फ्रेंचाइजी के लिए IPL में खेलना चाहते हैं केएल राहुल, खुद सीजन शुरु होने से पहले किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 23 Dec 2023, 07:41 AM

LSG नहीं अब इस फ्रेंचाइजी के लिए IPL में खेलना चाहते हैं केएल राहुल, खुद सीजन शुरु होने से पहले किया...

KL Rahul: साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज में जीत दिलाने वाले केएल राहुल दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग आईपीएल (IPL) के सबसे महंगे और सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. इस लीग में फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे राहुल ने आईपीएल और अपनी पसंदीदा टीम के बारे में एक बेहद अहम बयान दिया है जो उनके और लखनऊ फ्रेंचाइजी के फैंस को चौंका सकता है. उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है.

आईपीएल 2024 के आगाज से पहले KL Rahul देने जा रहे हैं LSG का झटका

KL Rahul
KL Rahul

आईपीएल 2024 से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने एक अहम बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है, 'आरसीबी (RCB) ने मुझे तब अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया था जब मैं काफी युवा था. मैं बैंगलोर से हूँ इसलिए IPL की शुरुआत के बाद से ही आरसीबी के लिए खेलने का सपना देखता था. मैं भाग्यशाली था कि मुझे कुछ साल इस टीम के लिए खेलने का मौका मिला. ये टीम मेरे दिल के काफी करीब है.'

राहुल का ये बयान अहम है. वे टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी हैं और बैंगलोर से संबंध भी रखते हैं. 2025 की मेगा ऑक्शन में अगर आरसीबी उन्हें फिर से खरीद ले तो फैंस को हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि विराट कोहली के बाद टीम को एक ऐसा बड़ा खिलाड़ी चाहिए जो प्रदर्शन में नियमित हो और जिससे टीम की ब्रांडिग और वैल्यू बनी रहे. राहुल कप्तानी के भी अच्छे विकल्प होंगे.

आरसीबी के लिए दो साल खेले

KL Rahul -RCB
KL Rahul -RCB

केएल राहुल (KL Rahul) के आईपीएल करियर की शुरुआत ही आरसीबी (RCB) से हुई थी. 2013 में टीम ने पहली बार उन्हें खरीदा था. 2014 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद फिर उन्हें 2016 में टीम ने खरीदा. 2017 में वे IPL नहीं खेले थे और 2018 में पंजाब से जुड़ गए थे. इस तरह राहुल बैंगलोर के साथ 2013, और 2016 सीजन खेले. 2 सीजन में राहुल ने बैंगलोर के लिए 19 मैच खेले जिसकी 14 पारियों में 517 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे.

ऐसा रहा है IPL करियर

KL RAHUL IPL (2)
KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) IPL के सबसे सफल और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. 2013 में इस लीग में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी लखनऊ से पहले पंजाब, हैदराबाद और बैंगलोर के लिए खेल चुका है. आईपीएल में राहुल ने कुल 118 मैच खेले हैं जिसकी 109 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 33 अर्धशतक और 4 शतक लगाते हुए 134.42 की स्ट्राइक रेट से 4163 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 है.

ये भी पढ़ें- जुलाई में इस धाकड़ टीम के खिलाफ 3 ODI खेलेगी टीम इंडिया, केएल राहुल होंगे कप्तान! रोहित-विराट समेत ये 5 दिग्गज बाहर

ये भी पढ़ें- IPL 2024: गौतम गंभीर के इशारे पर बनी KKR की फ्लॉप प्लेइंग XI, 24.75 करोड़ी मिचेल स्टार्क ने बिगाड़ा खेल

Tagged:

kl rahul RCB IPL 2024 ipl LSG