IPL 2025 में RCB करने जा रही है इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, इन 3 खूंखार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी में करेगी शामिल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए आरसीबी ने अपनी कमर कस ली है। फ्रेंचाईजी की रडार पर इस समय 3 खिलाड़ी है, जिन्हें ऑक्शन में खरीद कर बेंगलुरु बड़ा उलटफेर कर सकती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
vIRAT

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन में आना तय है। किन खिलाड़ी की किस्मत मेगा ऑक्शन में आकर तय होगी, इसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए इस बार की नीलामी अहम होगी। अपना पहला खिताब जीतने को बेताब आरसीबी कई बड़ी बोलियां लगाती हुई दिखाई दे सकती है। आइए नजर डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जो फिलहाल आरसीबी की रडार पर हैं।

यह भी पढ़ेंः Mohammed Shami से हुई इतनी बड़ी गलती, फैंस और BCCI से सरेआम मांगनी पड़ी माफी, सामने आई वजह

1. केएल राहुल

rAHUL

केएल राहुल (KL Rahul) की जितनी चर्चा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से रिलीज होने की है, उससे कई ज्यादा अपनी पूरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी को लेकर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एलएसजी राहुल को रिलीज करने का पूरा मन बना चुकी है।

ऑक्शन में जाने के बाद राहुल पर आरसीबी (RCB) अब तक की सबसे बड़ी बोली लगा सकती है। फ्रेंचाईजी को कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज की सख्त जरूरत है, जिसके लिए राहुल सबसे बेहतर विकल्प हैं।

2. ऋषभ पंत

Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) से रिलीज होना लगभग तय माना जा रहा है। पंत पिछले कई सालों से इस टीम के कप्तान होने के साथ सबसे प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं।

आरसीबी को विकेटकीपर की जरूरत है और वे ऋषभ पंत को खरीदने का पूरा प्रयास करेगी। हालांकि पंत पर बाकी टीमों की भी नजर हैं, ऐसे में आरसीबी अगर इस खिलाड़ी पर दांव खेलती है तो इसके लिए उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। 

3. ईशान किशन

ishan kishan

आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऑक्शन में ईशान किशन (Ishan Kishan) का विकल्प भी मौजूद होगा। आईपीएल के नए नियमों के चलते एमआई को ना चाहते हुए भी ईशान किशन को टीम से रिलीज करना होगा। हालांकि वह ईशान के लिए आरटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में ईशान को ऑक्शन में खरीद कर आरसीबी अपनी विकेटकीपर की खोज को खत्म कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant ने IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को कहा टाटा बाय-बाय, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई फ्रेंचाइजी में दोबारा वापसी

kl rahul RCB rishabh pant ISHAN KISHAN IPL 2025 IPL 2025 Mega auction