आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने में सिर्फ 4 दिन का वक्त बाकी है, और उससे पहले ही आरसीबी (RCB) टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, और इसकी चपेट में क्रिकेट जगत भी आ चुका है, अब तक कई खिलाड़ी इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, और ये सिलसिला लगातार जारी है.
RCB टीम को लगा बड़ा झटका
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बड़ा झटका लगा है. दरअसल देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. इससे पहले नितीश राणा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इन तीन खिलाड़ियों के साथ ही वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) की ओर से नियुक्त किए गए प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े 6 सदस्य भी इस महामारी की चपेट में आए हैं. हालांकि लगातार आ रही खिलाड़ियों के संक्रमित होने की खबर से अब फ्रेंचाइजियां भी सकते में है.
कोरोना संक्रमित हुए देवदत्त पडिक्कल
दरअसल 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के हवाले से मिली एक खबर की माने तो, कोरोना से संक्रमित होने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही ऐसी भी खबर सामने आई है कि, 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इस लीग के 2 मुकाबलों में पडिक्कल आरसीबी (RCB) टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
इनसाइड स्पोर्ट के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सूत्रों के से यह पता चला है कि, देवदत्त पडिक्कल आईपीएल के 2 मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 20 साल के युवा खिलाड़ी पडिक्कल के बल्ले से हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में जमकर बल्ले से रन बरसे थे.
घरेलू टूर्नामेंट में बल्ले से मचा चुके हैं धमाल
147.4 की औसत से पडिक्कल ने 7 मैच में कुल 737 रन बनाए थे. जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले थे. इस साल आईपीएल 2021 में आरसीबी (RCB) के फैंस उनकी धुंआधार बल्लेबाजी के कयास लगा रहे थे, लेकिन जिस तरह से लगातार कोरोना का कहर खिलाड़ियों पर तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, इस बार लीग शुरूआत से पहले ही मुश्किल में है.