IPL 2025: आईपीएल 2024 का सीजन दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के लिए काफी शानदार रहा था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला पूरे सीजन में जमकर चला। कार्तिक ने अहम मौकों पर आकर RCB टीम को जीत दिलाई। लेकिन सीजन खत्म होने के साथ ही दिनेश कार्तिक ने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
दिनेश कार्तिक के बाद अब बेंगलुरु की टीम को उन्हीं की तरह एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बेंगलुरू की टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हुआ उलटफेर, इस वजह से शुभमन गिल अचानक हुए मुकाबले से बाहर
केएल राहुल
केएल राहुल (kl Rahul) एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेहबाज हैं जिसपर हर फ्रेंचाईजी की नजर टिकी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले किसी भी समय लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो सकते हैं। राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। राहुल के नाम 132 आईपीएल मुकाबलों में 4683 रन दर्ज हैं।
जोश इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन इस बार उनके नाम पर बोली लगनी तय मानी जा रही है। ऐसे में आरसीबी के पास इस विस्फोटक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का पूरा मौका होगा। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़कर हर तरफ खलबली मचा दी थी। इसके अलावा अपने छोटे से करियर में इंग्लिस 2 टी20 शतक जमा चुका हैं।
जितेश शर्मा
जिस एक विकेटकीपर की तालाश आरसीबी कर रही है उसे पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) पूरा कर सकते हैं। जितेश शर्मा 2022 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं लेकिन इस बार उनके टीम से रिलीज होने के पूरे चांस हैं। ऐसे में आरसीबी उन्हें ऑक्शन में खरीद सकती है। जितेश शर्मा का आईपीएल स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का है। उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है।
यह भी पढ़ेंः गिल-सूर्या दोनों की हुई छुट्टी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए जय शाह ने चुन लिए नए कप्तान और उपकप्तान