IPL 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम का ट्रॉफी जीतने का ख्वाब इस सीजन भी पूरा नहीं हो सका। कोहली एंक डंपनी की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स टीम को ट्रोल करने लगे। तभी इस सीजन आरसीबी के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रोलर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से लताड़ लगाई।
सोशल मीडिया पर कर रहे लोग शर्मनाक बातें
जीत और हार तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। यदि एक टीम जीतती है, तो दूसरी को तो हार मिलती है। अब एलिमिनेटर मैच में RCB और केकेआर का आमना-सामना हुआ, जहां विराट की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स RCB की हार पर गंदी भाषा का इस्तेमाल करते दिखे। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-
“आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा रहा। हम वहां तक नहीं पहुंच पाए, जहां पहुंचना था। लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि हमारे लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं रहा। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर लोग टीम को लेकर बेकार बातें कर रहे हैं, जो शर्मनाक है। उन लोगों को भी यह समझना चाहिए हम भी इंसान हैं, जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। ऐसे में उन लोगों से बस यही कहना चाहूंगा कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बजाए बेहतर इंसान बनें।”
गाली देने वालों को नहीं मिलेगी माफी
ग्लेन मैक्सवेल ने आगे ट्रोलर्स को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम के किसी भी खिलाड़ी को कोई गाली देगा, तो सभी उसे ब्लॉक कर देंगे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे लिखा,
“आरसीबी के सच्चे फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। कुछ ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया को भी डरावनी जगह बनाना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उनसे यही गुजारिश करूंगा कि वो इस तरह का बर्ताव ना करें। अगर आप मेरे किसी साथी खिलाड़ी या दोस्त को सोशल मीडिया पर गालियां देंगे, तो आपको सभी लोग ब्लॉक कर देंगे। ऐसे में बेकार की बात करने का क्या मतलब। वैसे लोगों के लिए माफी की कोई जगह नहीं है।”
मैक्सवेल के लिए शानदार रहा सीजन
IPL 2021 में भले ही RCB एलिमिनेटर मुकाबले को हारकर बाहर हो गई है। मगर इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ये सीजन ग्लेन मैक्सवेल के लिए शानदार रहा। बल्लेबाज ने इस साल 15 मैच में 42 से ज्यादा के औसत से 513 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में 6 अर्धशतक भी लगाए. मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए इस सीजन में 21 छक्के भी लगाए। वो तीन विकेट लेने में भी सफल रहे। पिछली बार 2015 में उनके बल्ले से आईपीएल में 500+ रन बने थे।