IPL 2026 ऑक्शन के बाद RCB की पूरी टीम का हुआ ऐलान, पाटीदार(कप्तान), कोहली, अय्यर, साल्ट, हेजलवुड....
Published - 17 Dec 2025, 05:01 PM | Updated - 17 Dec 2025, 05:03 PM
Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में किया गया था। नीलामी में पिछले साल की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी हिस्सा लिया था और 16.40 करोड़ रुपये के पर्स के साथ वह ऑक्शन में उतरी थी।
इस दौरान उन्होंने कई शानदार प्लेयर्स पर दांव लगाया और अपने स्क्वाड को पहले से अधिक मजबूत किया। चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2026 ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का दल कैसा नजर आ रहा है, जिसमें रजत पाटीदार कप्तान तो विराट कोहली, अय्यर, साल्ट और हेजलवुड भी शामिल हैं।
पाटीदार(कप्तान), कोहली, अय्यर, साल्ट, हेजलवुड....
आईपीएल 2026 के अगले संस्कऱण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी रजत पाटीदार के पास रहने वाली है। पाटीदार की कप्तानी में टीम ने पिछले साल उनका पहला खिताब जीता था और इस बार वह अपने खिताब की रक्षा करते नजर आएंगे।
वहीं, स्क्वाड में विराट कोहली, साल्ट और हेजलवुड जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खिताब जीताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। जबकि वेंकटेश अय्यर के आने से टीम का स्क्वाड पहले से और अधिक मजबूत नजर आ रहा है।
मिनी ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लगाया दांव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मिनी ऑक्शन में कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा था, लेकिन सबसे बड़ी कीमत उन्होंने वेंकटेश अय्यर और मंगेश यादव को खरीदने के लिए चुकाया था। उन्होंने जहां वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा है तो मंगेश यादव के लिए उन्हें 5.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
वहीं, आरसीबी ने ऑक्शन में जैकब डफी, जॉर्डन कॉक्स, सात्विक देसवाल, विकी ओस्टवाल, विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान को खरीदा है। विहान मल्होत्रा को उनके शानदार अंडर-19 प्रदर्शन के कारण आरसीबी ने उनपर भरोसा जताया है।
युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड काफी ताकतवर नजर आ रहा है। इस बार फ्रेंचाइजी ने अनुभव और युवा दोनों खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है। जबकि विदेशी खिलाड़ियों में भी इस साल अच्छा निवेश किया है, जिसका लाभ फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2026 में लीग मैचों में मिल सकता है।
जैकब डफी, जॉर्डन कॉक्स जैसे विदेशी प्लेयर्स आरसीबी को अपनी काबिलियत के दम पर कई मैच जीता सकते हैं। जबकि देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार को आगामी सीजन के लिए रिटेन किया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का फुल स्क्वाड
आईपीएल 2026 ऑक्शन में खरीदे प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर, मंगेश यादव, जैकब डफी, जॉर्डन कॉक्स, सात्विक देसवाल, विकी ओस्टवाल, विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान।
रिटेन किए गए प्लेयर्स: रजत पाटीदार, विराट कोहली, टिम डेविड, देवदत्त पडीकल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, कृणाल पंड्या, जेकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिक सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर