RCB ने जिसको छोड़ा उसने पाकिस्तान को तोड़ा, 5 गेंदों में 3 विकेट लेकर बाबर की सेना के जबड़े से छीना मैच 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rcb former cricketer josh hazlewood took 3 wickets in one over against pakistan

RCB: आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों में जब भी लोकप्रिय टीम की बात होती है तो आरसीबी (RCB) का नाम टॉप की टीमों शुमार होता है. विराट कोहली भी कह चुके हैं कि अगर सोशल मीडिया पर कोई कैंपेन हो तोआरसीबी ही जीतेगी. लेकिन वास्तविकता ये है कि पिछले 16 सीजन में ये टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. इसकी वजह है टीम द्वारा हर सीजन से पहले की जाने वाली गलती. IPL 2024 से पहले भी टीम ने एक ऐसी ही गलती की है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है.

RCB के इस खिलाड़ी ने गेंद से बरपाया कहर

Josh Hazlewood Josh Hazlewood

19 दिसंबर 2023 को IPL 2024 के लिए दुबई में नीलामी की गई. नीलामी से पहले RCB ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड को रिलीज कर दिया था. टीम का इतिहास रहा है कि जिस भी बड़े खिलाड़ी को उसने रिलीज किया है वो दूसरी टीम में जाकर उसकी जीत में बड़ी भूमिका निभाता रहा है. शेन वॉटसन, केएल राहुल आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए कुछ ऐसे बड़े नाम हैं. हैजलवुड IPL में तो नहीं दिखेंगे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को रौंद दिया है.

पाकिस्तान को 5 गेंदों के अंदर रौंदा

Josh Hazlewood Josh Hazlewood

सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जोश हैजलवुड ने सिर्फ 5 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया की जीत और पाकिस्तान के हार की कहानी लिख दी. तीसरे दिन एक ही ओवर में इस गेंदबाज ने 5 गेंदों के भीतर 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकपुट पर ला दिया.

हैजलवुड ने साउद शकील, साजिद खान और सलमान अली आगा को आउट किया. उनकी इस घातक गेंदबाजी के कारण ही पाकिस्तान ने तीसरे दिन की समाप्ती तक 68 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए थे. दिन की समाप्ती तक गेंदबाज ने 4 विकेट लिए थे. अब जाहिर उनके इस प्रदर्शन पर आरसीबी (RCB) की नजर जरुर होगी.

आरसीबी के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन

Josh Hazlewood Josh Hazlewood

आरसीबी (RCB) ने जोश हैजलवुड को 2022 में 7.75 करोड़ में खरीदा था. IPL 2022 में 12 मैचों में इस गेंदबाज ने 20 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की. 2023 में वे अनफिट थे और पूरे सीजन में सिर्फ 3 मैच खेल पाए जिसमें 3 विकेट झटके. IPL 2024 से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. फिलहाल वे किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप 2024 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, 4 ग्रुप में बंटी 20 टीम, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म! कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

RCB Josh Hazlewood AUS vs PAK