RCB ने सेलिब्रेशन के दौरान भीड़ में मरने वाले लोगों की लगाई कीमत, हर फैमिली को इतने लाख देने का किया ऐलान
Published - 30 Aug 2025, 12:18 PM | Updated - 30 Aug 2025, 12:29 PM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को आखिरकार विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम कर दिया था। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर अपनी पहली ट्रॉफी अपने नाम की। जिसके बाद फैंस का सालों का इंतजार खत्म हुआ था।
आरसीबी (RCB) की जीत के बाद टीम की विक्ट्री परेड बैंगलोर में निकाली गई थी। लेकिन ये सेलिब्रेशन मातम में तब्दील हो गया था। जब कई आरसीबी फैंस ने इस परेड में अपनी जान गवां दी थी। अब आरसीबी की ओर से रैली के दौरान अपनी जिंदगी गंवाने वाले लोगों के लिए लाखों के भुगतान का ऐलान किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिर क्या कीमत लगाई है, जानने के लिए पढिए ये पूरी खबर...
रैली में जान गंवाने वालों के परिवार को RCB देगी वित्तीय मदद
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की विनर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया से बड़ा ऐलान किया है। आरसीबी ने ट्रॉफी जीतने के बाद बैंगलोर में जश्न मनाने पहुंचे, जो फैंस भगदड़ (Bengaluru Stampede) का शिकार हो गए थे, उन्हें वित्तीय सहायता देने की बात कही है। आरसीबी की ओर से मारे गए 11 फैंस के परिवारों को 25 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में लिखा कि
'4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया। हमने आरसीबी परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारा ही हिस्सा थे। वो चीज़ जो हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाती है। उनकी अनुपस्थिति हममें से प्रत्येक की यादों में गूंजती रहेगी। कोई भी सहायता उनके द्वारा छोड़ी गई जगह को कभी नहीं भर सकती। लेकिन पहले कदम के रूप में, और गहरे सम्मान के साथ, आरसीबी ने उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये दिए हैं।'
आरसीबी के पोस्ट में आगे लिखा गया कि 'न केवल वित्तीय सहायता के रूप में, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल के वादे के रूप में। ये आरसीबी केयर की भी शुरुआत है। सार्थक कार्रवाई के लिए एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता जो उनकी स्मृति का सम्मान करके शुरू होती है। आगे बढ़ने वाला प्रत्येक कदम ये प्रतिबिंबित करेगा कि प्रशंसक क्या महसूस करते हैं, क्या अपेक्षा करते हैं और इसके पात्र हैं।'
11 RCB फैंस ने गंवाई थी भगदड़ में जान!
आरसीबी की जीत के बाद टीम के होमटाउन बैंगलोर में रैली का आयोजन हुआ था। 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। स्टेडियम के बाहर भी फैंस भारी मात्रा में थे। लेकिन अचानक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं, 33 लोग घायल हो गए थे।
पंजाब किंग्स को हराकर हासिल की थी RCB ने जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दो सबसे बेहतर प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में फाइनल भिड़ हुई थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों की भीड़ के बीच में आरसीबी ने अपनी पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर अपने पहले आईपीएल खिताब को 18 साल के इंतजार के बाद अपने नाम किया था।
मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 190 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी। जिसके बाद आरसीबी ने फाइनल में जीत दर्ज की।
RCB HAS ANNOUNCED 25 LAKHS EACH TO THEIR FAMILIES..!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2025
- A message from the franchise. 🙏 pic.twitter.com/f66PsD8xrW
Tagged:
Virat Kohli RCB cricket news Royal Challengers Bengaluru Bengaluru stampede Bengaluru stampede incidentऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर