LIVE मैच में RCB की महिला खिलाड़ी को इस शख्स ने किया प्रपोज, सीधे स्टार प्लेयर के साथ लेगा शादी के फेरे

Published - 28 Feb 2024, 09:34 AM

rcb female player shreyanka patil fan proposed for marriage in WPL 2024 live match

फैंन LIVE मैच में श्रेयंका पाटिल को किया प्रपोज

क्रिकेटरों को देखते ही फैंस की दिवानगी देखती ही बनती है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. इसलिए क्रिकेट को फैंस के बिना अधूरा माना जाता है. उनकी उपस्थिति मैदान पर प्लेयर्स में उर्जा भरने का काम करती है. लेकिन, कई बार कैमरे में ऐसी घटनाए कैद हो जाती है. जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है.

ऐसा ही कुछ नजारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात जाएंट्स (RCB vs GT) के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला. RCB के फैन 21 साल की ऑल राउंडर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. स्टेडियम में बैठे इस फैन के हाथ में एक पोस्टर था. जिसमें लिखा था "क्या तुम मुझसे शादी करोगी श्रेयंका?"

डग आउट में बैठे साथी खिलाड़ी हंसते-हंसते हुए लोट पोट

RCB

ये घटना उस वक्त देखने को मिली जब RCB के बल्लेबाज स्मृति मंधाना 19 गेंदों में 30 और मेघना 12 गेंदों में 10 रन बनाकर 7वें ओवर में खेल रहे थे. जैसे ही स्क्रीन पर RCB के फैन का प्लेकार्ड दिखाया गया तो डगआउट में बैठे आरसीबी के खिलाड़ी भी मुस्कुराने लगे. उनका यह रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया. बता दें कि ऑल राउंडर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) इस मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं कर सकीं. उन्होंने एक ओवर दिया गया. जिसमें उन्होंने 13 रन लुटा दिए. जिसके बाद कप्तान उन्हें ओवर नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले RR के ऑफिस में यशस्वी जायसवाल का हुआ जोरदार स्वागत, मिलने के लिए लगी लंबी कतार, VIDEO वायरल

Tagged:

RCB WPL 2023 Shreyanka Patil
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर