"काश पंत की जगह गिल का एक्सीडेंट हो जाता", RCB की हार पर बौखलाए विराट कोहली के फैंस, पार कर दी बेशर्मी की सारी हद

Published - 22 May 2023, 10:33 AM

Shubman Gill: "काश पंत की जगह गिल का एक्सीडेंट हो जाता", RCB की हार पर बौखलाए विराट कोहली के फैंस

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस ने 21 मई की रात बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस जीत के साथ ही बैंगलोर IPL 2023 से बाहर हो गई. गुजरात की इस जीत के नायक रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्होंने 104 रन की धुआंधार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. गिल की इस पारी से जहां उनके फैंस और एमआई के फैंस खुश वहीं RCB के फैंस उन्हें जमकर भला बुरा कह रहे हैं.

पंत की जगह गिल होता तो अच्छा होता

Shubman Gill

आरसीबी की हार के बाद टीम के फैंस इतना नीचे गिरेंगे शायद किसी ने सोचा भी न होगा. हार से हताश, निराश और गुस्सा फैंस ये कह रहे हैं कि काश जो हादसा पंत के साथ हुआ था उस गाड़ी में पंत न होकर शुभमन गिल (Shubman Gill) होते तो ज्यादा अच्छा होता. गिल इंजर्ड होते तो RCB को प्लेऑफ का टिकट मिल जाता. बता दें कि ऋषभ पंत की 30 जनवरी 2022 की सुबह एक भयानक कार हादसे में बाल बाल जान बची थी.

गिल ने जड़ा बैक टू बैक शतक

Shubman Gill

शुभमन गिल की ये लगातार दूसरी IPL सेंचुरी थी. इसके पहले हैदराबाद के खिलाफ भी गिल ने 58 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी. लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल IPL इतिहास के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए जिनके नाम बैक टू बैक मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

IPL 2023 में औरेंज कैप के दावेदार

Shubman Gill
Shubman Gill (Source-IPL)

शुभमन गिल के लिए IPL 2023 बेहतरीन रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने न सिर्फ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की मुसीबत बढ़ाई है बल्कि औरेंज कैप के प्रबल दावेदार बन गए हैं. फिलहाल गिल 14 मैचों में 4 अर्धशतक और 2 शतक की सहायता से 680 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं और 730 रन के साथ फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर लेकिन फाफ की टीम बैंगलोर अब बाहर हो चुकी जबकि गिल के पास कम से कम अभी दो मैच हैं. ऐसे में जिस तरह की फॉर्म में गिल हैं उनका औरेंज कैप होना सिर्फ समय की बात है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट ने छुपाया मुंह, तो सिराज के झलके आंसू, IPL से बाहर होकर फैंस के सामने भावुक हुए RCB खिलाड़ी

Tagged:

shubman gill IPL 2023 RCB vs GT