रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने एमए चिन्नास्वामी में चेन्नई को 27 रनों से हराकर कमाल कर दिया. इस रोमांचक जीत के बाद आरसीबी को चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ का टिकट भी मिल गया. इस टीम ने दूसरे हाफ में पलटवार करते हुए IPL 2024 का टाइटल जीतने की उम्मीदों को नए पंख दें दिए हैं. आरसीबी के फैंस इस जीत के बाद फूले नहीं समां रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें RCB के समर्थकों ने रात के 3: 30 बजे सड़क पर जीत खुशी का इजहार किया और कोहली...कोहली ...कोहली के नारे लगाते हुए नजर आए.
RCB ने CSK का सपना किया चकनाचूर
- शनिवार को IPL 2024 के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आमना-सामना हुआ. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला था. क्योंकि जो भी टीम जीतने में सफल रहती वह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
- यह बात दोनों टीमों को भली भांती पता थी. लेकिन, RCB अपने प्लान में सफल हुई. उन्होने 5 बार की चैपिंयन टीम CSK को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली और इस तरह से चेन्नई सुपर किग्स का क्वालीफाई करने का सपना चकनाचूर हो गया.
फैंस ने रात के 3: 30 बज लगाए कोहली..कोहली के नारे
- IPL की शान दर्शक है. जिन्होंने इस घरेलू टी20 लीग को बड़ा बनाने में कोई जगह नहीं छोड़ी. फैंस ने मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक जमकर प्लार लुटाया है. सोशल मीडिया के दौरे में यह बात किसी से छिपी नहीं है. वहींरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस इस मामले में नंबर-1 है. RCB ने पिछले 17 सालों से कोई ट्रॉफी भले ही नहीं जीती हो. लेकिन, फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई.
- इसीलिए RCB के को सबसे लॉयल फैन माना जाता है. बीती रात चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद समर्थक रात के 3: 30 बजे सड़क पर जीत खुशी का इजहार करते हुए नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है फैंस के फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के नारे लगा रहे हैं.
दयाल ने जीता दिल, फाफ ने अपना MOM यश को समर्पित किया
- यश दयाल का नाम तो याद ही होगा. रिंकू ने उनकी 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए थे. जिसके बाद कहा जा रहा था यश दयाल इस घटना से उबर नहीं पाएंगे. लेकिन, चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में वह RCB की जीत के हीरों बने.
- पहली गेंद पर धोनी से छक्का खाने के बाद उन्होंने शानदार कम बैक किया और अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह बनाई.
- कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रहे सके. फाफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया था लेकिन, उन्होंने शानदार गेंदबाजी करने के लिए यश दयाल को सौंप दिया.
यश दयाल का वो आखिरी ओवर
- पहली गेंद- 6 रन (महेंद्र सिंह धोनी)
- दूसरी गेंद- विकेट (महेंद्र सिंह धोनी)
- तीसरी गेंद- 0 (शार्दुल ठाकुर)
- चौथी गेंद- 1 रन (शार्दुल ठाकुर)
- पांचवीं गेंद- 0 रन (रवींद्र जडेजा)
- छठी गेंद- 0 रन (रवींद्र जडेजा)
यहां देखे VIDEO
RCB fans chanting "Kohli, Kohli, Kohli" at 3 am after the win vs CSK. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 19, 2024
- The Craze for Kohli is going to another level. pic.twitter.com/bHAjiPnil5
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में 2 गेंद डालते ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, टीम इंडिया तो छोड़ो डोमेस्टिक लीग में भी नहीं मिलेगा मौका