भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. गंभीर कभी महेंद्र सिंह धोनी तो कभी विराट कोहली पर दिए बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. IPL 2023 के शुरु होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं इसलिए सभी फ्रेंचाइजी 16 वें सीजन की तैयारी में जुट चुकी हैं. इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने IPL की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के एक बड़े खिलाड़ी पर बयान दिया है जिसके उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
वो पर्सनल रिकॉर्ड के लिए खेला
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने IPL के अगले सीजन के ठीक पहले IPL के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक और आरसीबी के बड़े खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के बारे में (Gautam Gambhir slams AB de Villiers) बयान दिया है. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'आरसीबी के साथ खेलेते हुए डिविलियर्स ने अपने निजी रिकॉर्ड पर ज्यादा ध्यान दिया है. कोई भी खिलाड़ी अगर 8-10 साल चिन्नास्वामी जैसे छोटे ग्राउंड पर खेलेगा तो उसका औसत और स्ट्राइक रेट ज्यादा होगा. ये काम डिविलियर्स की जगह कोई और भी कर सकता था.'
https://www.instagram.com/reel/CpW9bNXs1W7/?utm_source=ig_web_copy_link
गंभीर की जमकर आलोचना
एबी डिविलियर्स पर बयान के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir slams AB de Villiers) को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है. आरसीबी (RCB) और डिविलियर्स के फैन गौतम गंभीर की आलोचना कर रहे हैं. डिविलियर्स के फैन आंकड़े रखकर गंभीर की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'चिन्नास्वामी में 11 पारियों में 30.2 की औसत और 126.4 के स्ट्राइक रेट से गौतम गंभीर ने रन बनाए हैं. गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस दौरान सिर्फ 2 फिफ्टी लगाए हैं उनका उच्चतम स्कोर 64 है. चिन्नास्वामी बेशक छोटा हो लेकिन बल्लेबाजी करने के लिए आसान पिच नहीं है. वहां सबसे अच्छे रिकॉर्ड नहीं हैं.'
https://twitter.com/TrollPakistanii/status/1632008738889519104?s=20
All respect to Gautam Gambhir
— Bhargav (@Bhargav76605307) March 4, 2023
But the statement which he gave on ab devillers that any body can score runs at chinnaswamy
Gautam Gambhir has a strike rate of 126 and has scored runs at an average of 30 at chinnaswamy stadium
While abd has scored 1960 runs with sr of 161
Avg:-43
एक और यूजर ने लिखा है, 'एक बल्लेबाज के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मैं सम्मान करता हूँ लेकिन उनकी हमेशा जो दूसरे खिलाड़ियों की आलोचना करने की आदत है वो ठीक नहीं है.'
डिविलियर्स का रिकार्ड है शानदार
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) RCB के लिए एक लीजेंड्री खिलाड़ी रहे हैं. 2011 में RCB से जुड़ने के बाद डिविलियर्स ने इस टीम के लिए 157 मैच खेले हैं. इसमें डिविलयर्स ने 2 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 158.33 की स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए हैं. RCB से जुड़ने से पहले डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे. डिविलियर्स ने 37 साल की उम्र में IPL 2021 खेलने के बाद इस लीग से संन्यास ले लिया था.