विराट कोहली के फैन ने एमएस धोनी से की RCB को ट्रॉफी जिताने की मांग, तो माही से दिया मजेदार जवाब, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
विराट कोहली के फैन ने MS Dhoni से की RCB को ट्रॉफी जिताने की मांग, तो माही से दिया मजेदार जवाब

पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सफल टीमों में से एक बनाया है। उनकी अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने पांच बार खिताब पर कब्जा किया है। आईपीएल 2023 में भी ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स ने ही अपनी नाम की थी। फैंस एमएस धोनी की कप्तानी के उतने ही दीवाने हैं जितने उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के। वहीं, हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक फैन ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से ऐसी मांग कर डाली, जिसका उन्होंने बेहद ही शानदार जवाब दिया।

MS Dhoni ने फैन के सवाल का दिया मजेदार जवाब

MS Dhoni

दरअसल, 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की, जिसमें उनकी मुलाकात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक फैन से हुई। इस दौरान फैन ने एमएस धोनी से कहा कि वह 16 साल से रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर का फैन है और वो चाहता है कि एमएस धोनी आरसीबी को खिताब दिलाने में मदद करें। इसका जवाब देते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,

"आपको पता है, वे बहुत अच्छी टीम हैं, लेकिन आपको ये भी देखना होता है कि क्रिकेट में कुछ भी योजना के अनुसार नहीं चलता है। इसलिए अगर आप आईपीएल की बात करते हैं तो सभी 10 टीमें जीतने के लिए खेलती हैं। अगर उनके पास सभी खिलाड़ी फिट हैं तो सभी टीमें मजबूत हैं। समस्या तब आती है, जब आप किसी को मिस करते हैं।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni ने RCB की मदद करने को लेकर कही यह बात 

publive-image

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर वह आरसीबी या किसी अन्य टीम का सपोर्ट किया तो हमारे फैंस क्या सोचेंगे। आप क्या सोंचेंगे। उन्होंने कहा, 

"आप इंजरी या फिर किसी अन्य कारण से किसी बड़े खिलाड़ी को मिस करते हैं तो समस्या खड़ी होगी। वे अच्छी टीम हैं और हर किसी के पास खिताब जीतने का मौका होता है। अभी देखो मुझे बहुत सारी चीजों के बारे में मुझे टीम को लेकर चिंतित होना पड़ेगा।"

"मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन इससे भी ज्यादा बड़ी बात ये है कि मैं इस समय कुछ भी नहीं कर सकता, क्योंकि कल्पना कीजिए कि मैंने अगर किसी भी तरह आरसीबी या किसी अन्य टीम का सपोर्ट किया तो हमारे फैंस क्या सोचेंगे। आप क्या सोंचेंगे।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

MS Dhoni Royal Challengers Bangalore CHENNAI SUPER KINGS (CSK) IPL 2024