"ये टीम जीतने के लायक ही नहीं", जल्द RCB की कप्तानी छोड़ देंगे फाफ डुप्लेसी, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये टीम जीतने के लायक ही नहीं", जल्द RCB की कप्तानी छोड़ देंगे फाफ डुप्लेसी, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 का आखिरी लीग राउंड मैच गंवा देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। 21 मई को एम चिन्नास्वामी में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही टीम के मौजूदा संस्करण का सफर समाप्त हो गया। वहीं, इस शिकस्त के बाद कप्तान डु प्लेसिस काफ़ी निराश दिखे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए टीम को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया।

आरसीबी को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने दिया चौंका देने वाला बयान

फाफ डु प्लेसिस

दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला गंवा देने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि उनकी टीम प्लेऑफ़ में जाने के लायक नहीं थी। फाफ ने कहा,

"इस सीजन हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं थी। ईमानदारी से कहूं तो हम भाग्यशाली थे कि हमें कुछ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला। अगर हम 14 मैचों में अपने प्रदर्शन को देखें तो हम एक टीम के तौर पर प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं थे। दुख होता है लेकिन सच यही है।"

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

ऐसे रहा फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन

Faf du Plessis

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर सकी लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा। बैंगलोर के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली। आईपीएल 2023 में उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 14 मुकाबलों में उन्होंने 730 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल है।

इन आंकड़ों के साथ फाफ फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं। वहीं, अगर टीम की बात करें तो आरसीबी ने 14 में से सात मुकाबले जीते और सात हारे। फाफ, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। दूसरी ओर गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की परफ़ॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ रही।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

फाफ डु प्लेसिस RCB vs GT IPL 2023 RCB vs GT 2023