RCB vs CSK मैच से पहले RCB को इस बात का सताने लगा डर, फैंस और टीम ने मिलकर मांगी खास चीज़ की दुआएं

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB vs CSK मैच से पहले RCB को इस बात का सताने लगा डर, फैंस और टीम ने मिलकर मांगी खास चीज़ की दुआएं

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 अब अबने अंतिम पड़ाव पर है. प्ले ऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जगह बना चुकी है. हालांकि आखिरी तीन टीमों कौन होगी? इसका आधिकारिक ऐलान होने में थोड़ा वक्त लगेगा. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. उसे शनिवार 18 मई को सीएसके के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. हालांकि इस महा-मुकाबले से पहले आरसीबी को एक चीज़ का डर सता रहा है.

प्लेऑफ की रेस में आरसीबी

  • सीएसके और आरसीबी (RCB vs CSK)दोनों ही लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को खेलने के लिए उतरेगी. सीएसके अब तक 7 मुकाबले जीत कर 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदार है.
  • अगर आरसीबी सीएसके को आगामी मैच में बड़े अंतर से हरा देती है तो उसके पास भी 14 अंक हो जाएंगे और वह अच्छे रन रेट की वजह से  क्वालीफाई कर जाएगी.
  • अगर आरसीबी पहले बल्लेबाज़ी करती है तो उसे कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी होगी.यदि आरसीबी बाद में बल्लेबाज़ी करती है तो उसे 18.1 ओवर में या उससे पहले लक्ष्य हासिल करना होगा. हालांकि इस मैच से पहले आरसीबी को एक चीज़ का डर सता रहा है.

आरसीबी को सता रहा है डर

  • मैच से पहले करोड़ों आरसीबी फैंस और टीम इस बात की दुआ कर रहे हैं कि 18 मई को बैंगलौर में बारिश दस्तक न दे. अगर बारिश मैच में खलल डालती है और मुकाबला रद्द होता है तो इसका नुकसान आरसीबी को पड़ेगा.
  • दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलने से सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई हो जाएगी, जबकि आरसीबी का पत्ता कट जाएगा. ऐसे में आरसीबी ने अपने आधाकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बारिश न होने की दुआएं मांगी हैं.
  • आरसीबी ने  एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि ‘वे इस मैच में बारिश की दखलअंदाज़ी नहीं चाहते हैं, केवल चौके छक्कों की बारिश चाहते हैं’

RCB vs CSK: क्या कहता है मौसम विभाग?

  • 18 मई को मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार बैंगलौर में बारिश होने की संभावनाए 70 प्रतिशत है.
  • आर्दता 75 फिसदी रहेगी. जबकि हवा 10 किमी प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी. ऐसे में बारिश होना आरसीबी के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें: “औरतों को घर में कैद करें”, पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने महिलाओं के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, अब जमकर हो रही फजीहत

RCB vs CSK CSK vs RCB