New Update
KL Rahul: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. सभी 10 टीमें इस बार अपनी नए योजनाओं के साथ मैदान में दिखेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी इस बार टीम नई फ्रेंचाइजी में नज़र आ सकते हैं. आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद राहुल की बहस लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयंका से हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल अब एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं. वे आरसीबी समेत इन फ्रेंचाइजी में जा सकते हैं.
KL Rahul पर ये तीन फ्रेंचाइजी लगाएंगी दांव!
- आईपीएल 2025 में केएल राहुल (KL Rahul)पर पहला दांव आरसीबी लगा सकती है. आरसीबी इस बार खुद अपने नए कप्तान की तलाश में है.
- उम्मीद जताई जा रही है कि फाफ डु प्लेसिस आगामी सीज़न में कप्तान की भूमिका में नज़र नहीं आएंगे. ऐसे में आरसीबी राहुल पर दांव खेल सकती है.
- इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स औऱ पंजाब किंग्स भी राहुल पर हाथ आज़मा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आने वाले सीज़न के लिए सीएसके में जा सकते हैं.
- ऐसे में दिल्ली अपने दल में बतौर कप्तान राहुल को लाने के लिए 30 करोड़ रुपये तक का भुगतान कर सकती है.
- वहीं पंजाब भी राहुल को अपने दल में शामिल करने का प्रयास कर सकती है. पंजाब के लिए राहुल पहले भी कप्तानी कर चुके हैं. उनकी अगुवाई में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन भी किया था.
एलएसजी छोड़ने पर राहुल कर सकते हैं विचार
- आईपीएल 2024 में केएल राहुल की अगुवाई में एलएसजी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भाग लिया था. इस मैच में एलएसजी को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
- जिसके बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयंका ने सरेआम केएल राहुल को तल्ख लहजे में समझाते हुए नज़र आए थे. संजीव की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.
- ऐसे में मुमकिन है कि राहुल इस बार टीम के मालिक के खराब रवैये की वजह से एलएसजी का साथ छोड़ दें.
आईपीएल 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन?
- बतौर कप्तान राहुल ने आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी की. हालांकि स्ट्राइक रेट के मामले में वो धीमे रहे. उन्होंने सीज़न में खेले गए 14 मैच में 37.14 की औसत के साथ 520 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान राहुल ने 136.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए चार अर्धशतक भी ठोका था.