"हम इस वजह से हारे..." 9 विकेट से करारी शिकस्त के बाद बोखलाए शुभमन गिल, यह बताई RCB से मिली शर्मनाक हार की वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB defeated GT by 9 wickets after Shubman Gill explained the reason for the defeat.

Shubman Gill: आईपीएल 2024 में 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन किया  और जीटी को 9 विकेट से धूल चटाई. इस सीज़न ये गुजरात की 6वीं हार थी. हार के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने अपनी बात-चीत में  विराट कोहली और विल जैक्स की तारीफ की और साथ में अपनी टीम की खामियों पर बात की.

हमसे यहां चूक हो गई- Shubman Gill

  • 9 विकेट से घर में मिली करारी शिकस्त के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill)ने आने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भरोस दिलाया है कि गुजरात आगामी मैच में कमाल का प्रदर्शन करेगी और साथ में करारी हार का कारण भी बताया. पोस्ट मैच इंटरव्यू में उन्होंने कहा
  • "मुझे लगता है कि यह कोहली और जैक्स की शानदार हिटिंग थी.हमें अगले मैच में बेहतर प्लानिंग के साथ आने की जरूरत है, साथ ही उन पर अमल करने की भी जरूरत है.' जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप हमेशा 15-20 रन अधिक बनाने के बारे में सोच सकते हैं. हमने सोचा था कि 200 का स्कोर हमारे लिए काफी अच्छा होगा, लेकिन दुर्भाग्य से यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे. हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके, मुझे लगता है कि यही हमारे लिए निर्णायक मोड़ था.'
  • इस मैच में जीटी की ओर से खराब गेंदबाज़ी देखी गई. टीम का कोई भी गेंदबाज़ आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका.

ऐसा था मैच का हाल

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन और शाहरुख खान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 200 रन बनाए थे.
  • साई सुदर्शन ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली जबकि शाहरुख खान ने 30 गेंद में 58 रन बनाए.
  • वहीं सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने निराश किया. उन्होंने 4 गेंद में 5 रन बनाए, जबकि ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंद में 16 रनों की निराशजनक पारी खेली थी.
  • लक्ष्य का पीछ करने उतरी आरसीबी को खऱाब शुरुआत मिली. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 12 गेंद में 24 रन बनाकर चलते बने. लेकिन विराट कोहली और विल जैक्स ने मोर्चा संभाला.
  • विराट ने अर्धशतक जमाया, जबकि विल जैक्स ने तूफानी शतक जमाते हुए आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिला दी. जैक्स ने 41 गेंद में 100 रन बनाए, जबकि विराट ने 44 गेंद में 77 रनों नाबाद पारी खेली

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

shubman gill RCB vs GT GT vs RCB IPL 2024