IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को शुक्रवार की रात को राजस्थान रॉयल्स के हाथों क्वालीफायर-2 में एक तरफा हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और सिर्फ 157 रनों पर सिमट गया। वहीं राजस्थान ने जोस बटलर के शतक की बदौलत 158 के लक्ष्य को 7 विकेट से बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया। जिसके बाद बोल्ड आर्मी का आईपीएल 2022 में सफर खत्म हो गया।
RCB ने 15वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार की थी, पहले 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टीम ने अपना दम दिखाया। लेकिन बीच में लगातार 3 हार के बाद कारवां लड़खड़ा तो अंत के 5 में से 4 मुकाबले जीतकर क्वालीफायर-2 तक अपना सफर जारी रखा। आईपीएल 2022 में RCB को मिली हार का जिम्मेदार पूरी तरह से 3 खिलाड़ियों को ठहराया जा सकता है, आइए इस लेख के जरिए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1. मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिटेन किया था। लेकिन इस साल वे फ्रेंचाइजी के भरोसे पर किसी भी पहलू पर खरे नहीं उतर पाए हैं। मोहम्मद सिराज के खराब बॉलिंग प्रदर्शन के चलते आरसीबी को क्वालीफायर-2 समेत लीग स्टेज में भी कई मैच गंवाने पड़े थे।
आईपीएल 2022 में मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले के भीतर बहुत रन लुटाए और विकेट के खाते में भी कुछ खास इजाफा करने में कामयाब नहीं हुए। इस साल सिराज ने 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट अपने नाम किए और 10 के इकोनोमी रेट से रन खर्च किए हैं। इसके साथ ही एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी मोहम्मद सिराज के नाम हो गया है।
2. विराट कोहली
कप्तानी का भार त्यागने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस को विराट कोहली के बल्ले से रनों का सैलाब देखने की उम्मीद थी। क्रिकेट पंडितों का भी अनुमान था कि आईपीएल 2022 में विराट कोहली अपने पुराने विक्राल रूप में आकर आरसीबी को पहली ट्रॉफी जितवाएंगे। लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट थी। क्योंकि कोहली इस साल 1-1 रन को मोहताज होते हुए नजर आए।
आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने 16 मैचों में 341 रन बनाए हैं वो भी 115 के निरशाजनक स्ट्राइक रेट के साथ। इस साल वे सिर्फ 2 अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए हैं। जिसमें से पहली फिफ्टी कछुए की रफ्तार से आई थी। जिसके कारण RCB मैच हार गई थी। जाहिर है टीम के दिग्गज खिलाड़ी से इस लचर प्रदर्शन का असर नतीजों पर पड़ा।
3. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी उनके पिछले साल के प्रदर्शन के चलते रिटेन किया गया था। लेकिन इस साल वे अपना 'बिग शो' दिखाने में पूरी तरह से फेल हुए। हर मैच में ताबड़तोड़ तारीके से खेलने की कोशिश करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कई बार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया और अपनी टीम को मझदार में छोड़कर आउट हुए।
आईपीएल 2022 में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से एक भी मैच विनिंग पारी देखने को नहीं मिली है। उन्होंने 13 मैचों में 301 रन बनाए हैं जिसमें से सिर्फ एक बार उन्होंने 50 का आंकड़ा पार किया है। खिताब जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। जिस पर वो किसी भी तारीके से खरे नहीं उतर पाए हैं।