IPL 2021: आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, कोरोना से उबरने के बाद यह खिलाड़ी टीम के बायो बबल में हुआ शामिल
Published - 17 Apr 2021, 11:39 AM

Table of Contents
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन का अपना तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 18 अप्रैल, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. क्योंकि जहां आरसीबी अपनी लगातार जीत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. तो वहीं केकेआर दूसरे मैच में मिली हार का बदला विराट टीम से लेने की कोशिश करेगी. लेकिन, इससे पहले बैंगलोर टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है.
तीसरे मैच से पहले बैंगलोर टीम के लिए आई खुशखबरी
दरअसल कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी अब टीम के बायो बबल में शामिल हो गया है. हम बात कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाआई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल सैम्स की. जो देरी से भारत पहुंचे थे. इसके बाद बीसीसीआई ओर से बनाए गए कोरोना के नियमों के तहत क्वारंटीन में थे. क्वारंटीन के दौरान डेनियल का कोरोना टेस्ट किया गया था.
जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इस महामारी से संक्रमित होने की वजह से डेनियल आरसीबी (RCB) टीम के बायो बबल में एंट्री नहीं कर सके थे. इस बारे में फ्रेंचाइजी ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि, डैनियल सैम्स की दूसरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन, उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह आइसोलेशन में हैं.
डेनियल सैम्स की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
फिलहाल "क्रिकबज" के हवाले से हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी (RCB) के 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल सैम्स (Daniel Sams) की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी बैंगलोर के बायो बबल में एंट्री कर ली है. रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले आई ये खबर वाकई टीम के लिए खुशखबरी से कम नहीं है.
बता दें की डेनियल आईपीएल 2021 की शुरूआत होने से पहले ही 3 अप्रैल को भारत पहुंचे थे. इसके दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया था तब रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन 7 दिन बाद जब दोबारा उनका टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद से ही वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेडिकल टीम के संपर्क में थे और बीसीसीआई से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे.