VIDEO: पहले डू प्लेसिस बने सिंगर, फिर कोहली को गोद में उठा लगे नाचने, सीजन की पहली जीत पर RCB ने मनाया जश्न

Published - 03 Apr 2023, 06:43 AM

RCB Celebration Video

RCB Celebration Video: आईपीएल 2023 का पांचवा मुकाबला मुंबई इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला. इस मैच में फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी ने मुंबई को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की शुरूआत है. इस मुकाबले में मिली जीत के बाद के खिलाड़ियों का खुशी का ठिकाना नहीं. सोशल मीडिया पर टीम ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सभी खिलाड़ी जीत खुशी में सेलिब्रेशन (RCB Celebration Video) करते हुए नजर आ रहे हैं.

कोहली और फाफ ने रखी जीत की नींव

RCB vs MI Virat Kohli faf du plessis half century IPL 2023 Royal Challengers Bangalore won by 8 wickets RCB vs MI: कोहली-डुप्लेसिस ने तोड़ी मुंबई के गेंदबाजों की कमर, आरसीबी की जीत में टूटे कई रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार शुरूआत की है. RCB ने MI को अपने पहले मुकाबले में 8 विकेट से हराया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने महज 16.2 ओवरों में मैच जीत लिया.

उनकी इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis)का अहम रोल रहा. क्योंकि इन दोनों ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 148 रनों की साझेदारी निभाई.

RCB Celebration Video: टीम ने मनाया जश्न

RCB
RCB

धमाकेदाक जीत के बाद जीत का जश्न सेलिब्रेट (RCB Celebration Video) करना तो बनता था. इस मैच के बाद RCB ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से टीम का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सभी खिलाड़ी डेसिंग रूप में खास अदांज में पहली जीत को सेलिब्रेट करके हुए नजर आ रहे हैं.

ड्रेसिंग रूम विजय समारोह में फाफ ने एक गाना तैयार किया. जिसमें वो खिलाड़ियों समझा रहे हैं कि किस तरह से उनका साथ देना है. वहीं विराट के बीच उनकी खास जुगलबंदी देखने को मिली. फाफ के गाने पर विराट नाचते हुए दिखाई दिए.

मैक्सवेल ने टेबल बॉटल को बजाते हुए धुन लगाई. वहीं गाने के अंत में ड्रेसिंग रूम जोरदार RCB, RCB, RCB के नारे से गूंज उठा. टीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े: इधर बेटे ने विराट कोहली की RCB को धोया, उधर मां-पिता ने जमकर बजाई ताली, दिल छू लेने वाला VIDEO वायरल

Tagged:

Virat Kohli IPL 2023 faf du plesis RCB Celebration Video MI vs RCB