आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का आगाज होने वाला है और अभी तक आरसीबी (RCB) ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन, इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर नए कप्तान की घोषणा करने का दबाव हर दिन बढ़ता जा रहा है. बीते साल विराट कोहली ने बतौर कप्तान आखिरी बार इस फ्रेंचाईजी के लिए कप्तानी की थी. अब इस साल टीम किसे मेजबानी सौंपेगी, ये सबसे बड़ा चर्चा का विषय है. कई दिग्गजों ने ऐसे कयास भी लगाए हैं कि कोहली को फिर से आरसीबी (RCB) की कप्तानी जा सकती है. लेकिन, डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का क्या कुछ कहना है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....
कोहली को दोबारा टीम नहीं सौंपेगी कप्तानी- डेनियल
दरअसल पिछले 7 साल से विराट कोहली (Virat Kohli) बैंगलोर टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे. लेकिन, बीते साल ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी थी. 33 साल के विराट अब बतौर बल्लेबाज टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस बीच कई प्रशंसकों का मानना है कि उन्हें फिर से कप्तानी सौंपी जाए. लेकिन, फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि टीम उनके बजाय किसी दूसरे विकल्प को तलाशेगी. इस बारे में बात करते हुए आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान डेनियल ने कहा,
'मुझे लगता है कि वे कोहली से आगे बढ़ेंगे. वे मैक्सवेल और डु प्लेसिस को और यहां तक कि दिनेश कार्तिक की ओर देखेंगे. फाफ भी मैक्सवेल की ओर देखेंगे. लेकिन, अगर वो पहले तीन मैच जीत जाते हैं तो शायद वे उसके साथ बने रहेंगे.
आईपीएल में तीन साल एक लंबी अवधि का समय है. वो मैक्सवेल को तीन साल तक के लिए देखेंगे और उम्मीद है कि वह पिछले आईपीएल की तरह खेलना जारी रखेंगे.'
इस बार ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी फ्रेंचाइजी
वहीं बात करें आईपीएल 2022 की तो इस सीजन का आगाज इसी महीने की 26 तारीख से हो रहा है. जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं. इस बार टूर्नामेंट में 2 और नई टीमें शिरकत कर रही हैं. इसलिए ये सीजन और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. इस बार सभी टीमों ने ऑक्शन में बेस्ट खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल करने की कोशिश की है.
🚨 IPL 2022 Schedule Announced 🚨
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 6, 2022
The #TATAIPL2022 is here! Mark your calendars. 🥳
It’s time to #PLAYBOLD, 12th Man Army! 💪🏻#WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 pic.twitter.com/VmMzYIOy20
वहीं आरसीबी (RCB) की बात करें, तो इस बार फ्रेंचाइजी किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी देने की कोशिश करेगी जो आने वाले कुछ सालों तक इस टीम की मेजबानी को संभाल सके और टीम को ट्रॉफी जिता सके. क्योंकि विरोट कोहली इस मामले में काफी अनलकी रहे हैं. उन्हें एक भी सीजन में सफलता नहीं मिली है. इस बार टीम का पूरा फोकस खिताब पर होगा.