दिनेश कार्तिक के बाद RCB का ये खिलाड़ी भी लेने वाला है संन्यास! IPL 2024 साबित हो सकता है आखिरी

Published - 30 Mar 2024, 01:04 PM

दिनेश कार्तिक के बाद RCB का ये खिलाड़ी भी लेने वाला है संन्यास! IPL 2024 साबित हो सकता है आखिरी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन माना जा रहा है. आरसीबी (RCB) के कुछ खिलाड़ियों के लिए भी ये सीजन आखिरी साबित होने वाला है. सीजन की शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि 1 जून 2014 को 39 साल के हो रहे दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद से लीग से और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और फिर पूरी तरह से कमेंट्री करेंगे.

लेकिन कार्तिक ने जहां अपने प्रदर्शन से चौंकाया है वहीं टीम के एक बड़े खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और माना जा रहा है कि दिनेश संन्यास ले न लें ये खिलाड़ी जरुर अगले साल आईपीएल में नहीं दिखेगा. आईए कार्तिक और फ्लॉप खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

IPL 2024: बल्ले से चमके दिनेश कार्तिक

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए आखिरी सीजन माना जा रहा था लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए मुश्किल परिस्थिति में आकर पिछले 3 मैचों में जो पारी खेली है. उसने उनके बारे में लोगों की राय बदल दी है.
  • कार्तिक के प्रदर्शन को देखने के बाद माना जा रहा है कि अगर वे ऐसे ही खेलते रहे तो शायद अगला सीजन भी खेल लें.
  • बता दें कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सीएएसके के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 26 गेंदों में 38, पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 10 गेंदों में 38 और केकेआर के खिलाफ 8 गेंदों में 20 रन बनाए हैं.
  • पहले 2 मैच में नाबाद रहे कार्तिक तीसरे मैच में रन आउट जरुर हुए लेकिन वो सिर्फ आखिरी गेंद पर रन चुराने की कोशिश का नतीजा था नहीं तो वो इस मैच में भी नाबाद ही जाते.
  • इस प्रदर्शन के बाद वे टीम के भरोसेमंद फिनिशर बन गए हैं और अब उनके सन्यास की बातें बंद हो चुकी है.
  • बल्कि एक बार फिर से वे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी 20 विश्व कप 2024 की दौर में शामिल हो गए हैं.

ये खिलाड़ी ले सकता है

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के लिए आखिरी सीजन हो सकता है.
  • अपनी दमदार और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर फाफ सीजन के शुरुआती 3 मैचों में फ्लॉप रहे हैं.
  • अगर आगे के मैचों में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो उन्हें इस सीजन के बाद संन्यास लेना पड़ सकता है.
  • क्योंकि अगले साल के मेगा ऑक्शन में 40 साल के हो चुके फाफ पर खराब प्रदर्शन और उम्र की वजह से शायद ही कोई दाव लगाए.
  • बता दें कि सीजन के पहले 3 मैचों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 35, 3 और 8 रन की पारी निकली है.

IPL करियर पर एक नजर

  • 2011 से 2015 तक सीएसके, 2016-2017 राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, 2018 से 2021 सीएसके और फिर 2022 से आरसीबी से बतौर कप्तान जुड़ने वाले फाफ डु प्लेसिस ने इस लीग में 133 मैचों में 33 अर्धशतक लगाते हुए 36.34 की औसत से 4179 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 96 रहा है.
  • आईपीएल 2023 उनके लीग करियर का श्रेष्ठ साल था. उन्होंने 14 मैचों में 8 अर्धशतक लगाते हुए 730 रन बनाए थे. सीजन में सर्वाधिक 36 छक्के उनके ही नाम रहे.
  • ढलान हर खिलाड़ी के करियर में आता है और फाफ का शायद आ चुका है. अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं रहा तो आरसीबी के पहले सीएसके को कई बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला ये खिलाड़ी इस सीजन (IPL 2024) के बाद लीग से संन्यास की घोषणा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत को आएगी अपने भूले-बिसरे साथी की याद, चेन्नई के खिलाफ प्लेइंग-XI में मौका देकर लेंगे जीत का स्वाद

Tagged:

IPL 2024 Dinesh Karthik Faf Du Plessis RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.