IPL 2025 ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए तिजोरी खाली करेगी RCB, ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का बनाया प्लान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने अभी तक इसके आयोजन की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में कहा जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए तैयार होगी। उन्हें इस टीम में शामिल कर आरसीबी ट्रॉफी जीतने की दिशा में बड़ा कदम उठाएगी। 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए करोड़ों लुटाएगी RCB

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल उन बदकिस्मत टीमों में से एक हैं, जो अभी तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है। क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी टीम को खिताब नहीं दिला सके।
  • इसमें कोई शक नहीं है कि इन तीनों बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए हैं, लेकिन इनकी मौजूदगी के बावजूद टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
  • ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने नाम करने के लिए आरसीबी बड़ी चाल चलने वाली है। मेगा ऑक्शन में वह एक धाकड़ खिलाड़ी पर करोड़ों रुपए लुटाकर ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी।

इस खिलाड़ी का शानदार रहा है प्रदर्शन

  • दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले खबरें आ रही हैं कि खतरनाक खिलाड़ी रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से नाता तोड़ सकते हैं। कप्तानी के लिए वह दूसरी टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
  • इसके लिए वह अपना नाम मेगा ऑक्शन में भी दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है फ्रेंचाइजियों के बीच उन्हें खरीदने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
  • इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु करोड़ों रुपए लुटाकर रोहित शर्मा को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी। बतौर कप्तान उनका आईपीएल में प्रदर्शन कमाल का रहा है।

RCB जीत सकती है IPL 2025 का खिताब  

  • लिहाजा, आरसीबी उन्हें आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान नियुक्त कर बड़ा कदम उठा सकती है। उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है।
  • रोहित शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ट्रॉफी का सूखा खत्म करने की आखिरी उम्मीद होंगे। मालूम हो कि विराट कोहली ने 2011 से 2021 तक टीम का नेतृत्व किया है, लेकिन उनकी अगुवाई में भी आरसीबी चैंपियन नहीं बन पाई।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार बर्दाश्त नहीं कर पाए शाहिद अफरीदी, अपनी ही टीम की उड़ाई धज्जियां

यह भी पढ़ें: ये है वो वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी, जिसमें ज़रा सी भी नहीं देशभक्ति, चंद पैसों के लिए बेचा ईमान, तिरंगे को दिया धोखा

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team RCB IPL 2025