RCB ने अचानक मोहम्मद सिराज को दिया बड़ा झटका, एक साथ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB ने अचानक मोहम्मद सिराज को दिया बड़ा झटका, एक साथ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

RCB: निराशाजनक आईपीएल 2023 सीजन के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2024 में जोरदार वापसी करना चाहेगी. लेकिन अगर आरसीबी (RCB) को वापसी करनी है तो अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन से पहले तैयारी करनी होगी. कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा. इसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी नाम सामने आ रहा है. जो फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किन 5 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर सकती है.

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है दिनेश कार्तिक का . कार्तिक आईपीएल 2023 में आरसीबी (RCB) के लिए किसी विलेन से कम नहीं थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास काफी अनुभव है लेकिन जब भी टीम को रनों की जरूरत हुई तो वह सस्ते में आउट हो गए। नतीजा यह हुआ कि वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.

कार्तिक ने पूरे सीजन में 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 134.62 की स्ट्राइक रेट और 11.67 की औसत से 140 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 30 रहा. आईपीएल 2023 में कार्तिक के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अगले सीजन से पहले इस टीम से बाहर हो सकते हैं.

महिपाल लोमरोर

Mahipal Lomror

लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिपाल लोमरोर का नाम आता है. वह उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें आरसीबी (RCB) आईपीएल 2024 से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। लोमरोर को फ्रेंचाइजी ने 95 लाख में खरीदा था. आईपीएल 2023 में लोमरोर ने 12 मैचों में 139.18 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 135 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला. हालांकि टीम को लोमरोर से काफी उम्मीदें थीं और वह उस पर खरे नहीं उतर सके. ऐसे में अगले सीजन में आप शायद ही उन्हें टीम स्क्वाड में देख पाएंगे.

मोहम्मद सिराज

publive-image

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है मोहम्मद सिराज का. लिस्ट में सिराज का नाम देखकर कई फैंस हैरान हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गेंदबाज का प्रदर्शन काफी अच्छा था. साथ ही इस सीजन में वह आरसीबी (RCB) की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भी शामिल थे. फिर भी फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीजन में गेंदबाजों की अग्रेशन बेहद खराब था. इस खिलाड़ी को एक नहीं बल्कि दो-तीन बार मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों से बहस करते देखा गया. इस वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है. सिराज ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 19 विकेट लिए.

जोश हेजलवुड

Josh Hazlewood
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जोश हेजलवुड का नाम आता है. इस खिलाड़ी का नाम देखकर आप भी हैरान हो गए होंगे. हालांकि हेजलवुड की चोट के कारण फ्रेंचाइजी उन्हें बाहर कर सकती है. आईपीएल 2023 में भी वह फिटनेस संबंधी कारणों से कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने पूरे सीजन में केवल 3 मैच खेले, जिसमें 25.33 की औसत से 3 विकेट लिए और 8.44 की इकॉनमी से रन बनाए.

भले ही ये आंकड़े आपको ज्यादा बुरे न लगें, लेकिन आरसीबी (RCB) हेजलवुड की जगह नीलामी से कोई और तेज गेंदबाज खरीदकर टीम में शामिल कर सकती है, जो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके.

केदार जाधव

Kedar Jadhav

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर केदार जादव का नाम आता है. आपको बता दें कि पिछले साल नीलामी में जाधव को कोई खरीदार नहीं मिला था. इस साल आरसीबी (RCB) ने चोटिल डेविड विली की जगह केदार जाधव को टीम में शामिल किया. लेकिन जाधव में कोई कमाल नहीं दिखा सके. उन्हें आरसीबी के लिए दो मैच खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने केवल 12 रन बनाए.

अगर 38 साल के केदार जाधव फिट भी नहीं दिख रहे होंगे तो आरसीबी उन्हें अगले सीजन के लिए अपनी टीम में नहीं रखना चाहेगी और अगले सीजन की शुरुआत से पहले केदार को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, चहल-संजू सिराज बाहर, तो कुलदीप समेत इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री!

kedar jadhav Dinesh Karthik RCB Josh Hazlewood Mohammed Siraj Mahipal Lomror