IPL 2024 से पहले RCB इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज, विराट कोहली का जिगरी दोस्त लिस्ट में शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
बड़ी खबर: विराट कोहली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 के पूरे सीजन से अचानक हुआ बाहर

IPL 2024: विश्व कप 2023 के बाद आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरु हो जाएंगी. IPL 2024 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया गया है. 19 दिसंबर को दुबई में अगले सीजन के लिए निलामी प्रकिया होगी. 17 वें सीजन से पहले रिटेंशन और निलामी में RCB किस तरह के कदम उठाएगी इस पर फैंस की नजरे हैं. आईए देखते हैं कि अगले IPL से पहले आरसीबी (RCB) किन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

केदार जाधव

Kedar Jadhav Kedar Jadhav

IPL 2024 से पहले आरसीबी जिन तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उनमें अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) का नाम सबसे उपर है. पिछले सीजन के बीच आरसीबी ने इस खिलाड़ी को साइन किया था और वे कमेंट्री छोड़कर टीम से जुड़े थे. हालांकि उन्हें पिछले सीजन उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसकी 1 पारी में वे 12 रन बना सके थे.

38 साल के हो चुके केदार जाधव को इस साल आरसीबी (RCB) रिलीज कर सकती है और उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे सकती है. बता दें कि केदार जाधव ने 95 IPL मैचों में 1208 रन बनाए हैं. वे चेन्नई और हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.

शहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed Shahbaz Ahmed

आरसीबी (RCB) IPL 2024 से पहले जिस दूसरे खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है वो हैं शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed). शहबाज 2020 से टीम से जुड़े हुए हैं और उन्हें प्लेइंग XI में लगातार मौके भी मिले हैं लेकिन बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले इस खिलाड़ी ने न ही अपनी बल्लेबाजी और न ही अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है.

पिछले सीजन के 10 मैचों की 6 पारियों में वे सिर्फ 42 रन बना सके और 1 विकेट ले सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है. शहबाज बेंगलोर के लिए 2020 से 2023 तक39 मैचों की 25 पारियों में 321 रन बनाए हैं तथा 14 विकेट लिए हैं. बैंगलोर को उनसे बेहतर आंकड़े की उम्मीद थी.

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उन बड़े नामों में शामिल हैं जिन्हें IPL 2024 से पहले आरसीबी (RCB) रिलीज कर सकती है. IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक ने IPL 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसका प्रभाव आरसीबी के प्रदर्शन पर नकारात्मक रुप से पड़ा था. कार्तिक ने पिछले सीजन में 13 मैचों में 140 रन बनाए थे.

38 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को रिलीज कर टीम युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. उनके पास अनुज रावत और रजत पाटिदार जैसे विकल्प पहले से उपलब्ध हैं. बता दें कि दिनेश कार्तिक का IPL करियर शानदार रहा है. वे केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं. कार्तिक ने 242 मैचों में 20 अर्धशतक जड़ते हुए 4516 रन बनाए हैं. इसके अलावा 141 कैच और 36 स्टंपिंग भी उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने किया तय, मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 25 करोड़ में खरीदने के लिए तैयार हुई नीता अंबानी

ये भी पढ़ें- शाहरुख़-नीता अंबानी समेत इन फ्रेंचाइजियों ने लिया कड़ा एक्शन, अचानक 49 खिलाड़ियों को टीम से निकाला

kedar jadhav Dinesh Karthik RCB Shahbaz Ahmed IPL 2024