New Update
GT vs KKR: 13 मई को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. हालांकि मैच का रद्द होना जीटी के लिए काफी मंहगा पड़ गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा. केकेआर पहले ही प्ले ऑफ में प्रवेश कर चुकी है. हालांकि मुकाबला रद्द होने के बाद आरसीबी को फायदा हुआ. अगर फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी अपने आगामी मैच में कुछ इस तरह से बाज़ी मारती है तो वे प्लेऑफ मे क्वालीफाइ करने वाली चौथी टीम बन सकती है.
GT vs KKR: RCB को हुआ फायदा
- मैच रद्द होने से आरसीबी को फायदा मिला है. गुजरात का सफर लगभग प्ले ऑफ से खत्म हो गया है. आरसीबी अपना आखिरी मैच सीएसके के खिलाफ 18 मई को खेलेगी.
- दोनो टीमो के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है. अगर आरसीबी इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 रन से मुकाबाल जीत जाती है तो वे प्ले ऑफ में प्रवेश कर जाएगी.
- अगर बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए 11 गेंद शेष रहकर मुकाबला अपने नाम करती है तो वे प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.
ऐसा है प्वॉइंटस टेबल का हाल
- केकेआर 9 जीत के साथ अंक तालिका में 19 अंक के साथ टॉप पर है. राजस्थान 8 जीत के साथ 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर. तीसरे स्थान पर सीएसके है, जिसके पास 14 अंक हैं.
- वहीं एसआरएच की टीम 12 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक पर है. इसके अलावा पांचवे पायदान पर आरसीबी है. जिसने 13 मैच में 6 जीत हासिल कर 12 अंक बटोरा है.
- 6वें स्थान पर दिल्ली 12 अंक के साथ विराजमान है, 7वें स्थान पर एलएसजी है, जिसने 12 में से 6 मुकाबले अपने नाम किए है और 12 अंक के साथ 7वें पायदान पर है.
- 8 नंबर पर जीटी है जिसके पास 13 मैच में से 5 जीत के साथ 11 अंक है. 9वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसने 8 अंक हासिल किया है.आखिरी पायदान पर पंजाब किंग्स 8 अंक के साथ बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा