ग्लेन मैक्सवेल को ड्रॉप कर सकती है RCB, प्लेइंग-XI में अब इस खिलाड़ी पर दांव खेलेगी विराट कोहली की टीम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी (RCB) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम सीजन के शुरुआती 4 मैचों में 3 गंवा चुकी है. इसमें से 2 मैच आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड में गंवाए हैं. होम ग्राउंड में लगातार 2 मैच गंवाने के बाद अगले मैच में आरसीबी की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव दिख सकता है. पिछले 4 मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेइंग XI से बाहर रखा जा सकता है. सबसे ज्यादा संभावना प्लेइंग XI से बाहर होने की ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की है.

इस दिग्गज मे जताई संभावना

  • दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि आरसीबी के लिए इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) काफी निराशाजनक रहे हैं. इस ऑलराउंडर ने अपनी क्षमता के अनरुप प्रदर्शन नहीं किया है.
  • इसका परिणाम आरसीबी को हार के रुप में उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, मेरे हिसाब से आरसीबी अगले मैच में मैक्सवेल को ड्रॉप कर सकती है. मैक्सवेल की जगह विल जैक्स (Will Jacks) को मौका दिया जा सकता है.
  • बता दें कि आरसीबी का अगला मैच आरआर के साथ 6 अप्रैल को है.

4 पारियों में Glenn Maxwell के प्रदर्शन पर नजर

  • आईपीएल 2023 में 400 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 17 वें सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है.
  • मैक्सवेल सीजन के शुरुआती 4 मैचों में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं और बाकी 2 पारियों में 3 और 28 का स्कोर कर सके हैं.
  • उनकी इस निराशाजनक प्रदर्शन से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है और टीम 4 मैचों में 3 मैच गंवा चुकी है. इसलिए संभवत: अगले मैच में आरसीबी उन्हें ड्रॉप कर विल जैक्स (Will Jacks) को मौका दे सकती है.

ये भी पढ़ें- “वो किसी से नहीं डरता”, रसल-नरेन नहीं, बल्कि 18 साल के इस खिलाड़ी के फैन हुए श्रेयस अय्यर, 272 रन जड़ने का दिया श्रेय

तूफानी बल्लेबाजी से बदल सकते हैं किस्मत

  • इंग्लैंड के 25 साल के धुरंधर बल्लेबाज विल जैक्स अपने शानदार खेल से आरसीबी की दशा सुधार सकते है. वे मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तरह ही बैटिंग ऑलराउंडर हैं.
  • जैक्स को आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में आरसीबी ने 3.2 करोड़ में खरीदा था लेकिन इंजरी की वजह से वे पिछले सीजन की शुरुआत से पहले ही बाहर हो गए थे.
  • इस साल वे उपलब्ध हैं और टीम को उनकी क्षमता का पूरा फायदा उठाना चाहिए. बात अगर विल जैक्स के टी 20 करियर की करें तो इंग्लैंड के लिए 11 टी 20 मैचों में 149 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 181 रन बना चुके हैं.
  • वहीं ओवर ऑल टी 20 करियर के 157 मैचों में 3 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 4130 रन उनके नाम हैं. साथ ही 49 विकेट भी वे झटक चुके हैं.
  • आरसीबी को फिलहाल उनके जैसे बल्लेबाज की तलाश है जो अपने खेल से लगातार हार के क्रम को तोड़ सके और सीजन में टीम की उम्मीद कायम रख सके.

ये भी पढ़े- “हमारी इतनी पिटाई हुई कि…”, KKR के खिलाफ 272 रन कुटवाने के बाद बौखलाए ऋषभ पंत, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

Glenn Maxwell RCB aakash chopra Will Jacks IPL 2024