IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कुछ ही दिनों बाद दुनिया की सबसे लीग के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नजर आएगी। इस बार के ऑक्शन को अभी का सबसे दिलचस्प ऑक्शन माना जा रहा है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों का ऑक्शन में उतरना लगभग तय है।
इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच कुछ युवा खिलाड़ियों पर सभी क नजरें रहेगी। इन युवा खिलाड़ियों में एक अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसा है जिस पर फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसे बहाती हुई दिखाई देंगी। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..
यह भी पढ़ेंः दिलीप ट्रॉफी में कमबैक करते ही सूर्यकुमार यादव ने कटाई नाक, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए OUT
20 साल के इस गेंदबाज ने उड़ाई फ्रेंचाइजीस की नींद
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में स्टार गेंदबाज बनकर उभरे 20 वर्षीय आकिब खान (Aaqib Khan) ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले सभी फ्रेंचाईजियों की नींद उड़ा दी है। इस घातक गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया है। एमएस धोनी ने जिस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की जिम्मेदारी सौंपी, वो भी इस गेंदबाज के सामने दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहा। साथ ही बेंगलुरु टीम के धाकड़ बल्लेबाज ने भी इस गेंदबाज के आगे घुटने टेक दिए।
Duleep Trophy में धाराशाई हुए बल्लेबाज
आकिब खान तब चर्चा में आए जब उन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल राउंड में इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इंडीया सी के दो दिग्गज बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये दोनों बल्लेबाज इस 20 साल के गेंदबाज के आगे बेबस नजर आए। गाकवाड़ ने 17 रन बनाए और रजत पाटीदार को बिना खाता खोले ही वापस जाना पड़ा। इस मुकाबले की पहली पारी में आकिब ने 3 विकेट चटकाए।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मिलेगी बड़ी रकम
दलीप ट्रॉफी में जिस तरह से आकिब खान ने गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में ये अनकैप्ड खिलाड़ी इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देगा। किसी भी तरह से लगभग सभी टीम आकिब को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी।
खार तौर पर आरसीबी आकिब के लिए सबसे ज्यादा लड़ाई करने वाली है। क्योंकि टीम को उनके जैसे ही गेंदबाज की तालाश है। आकिब के नाम 12 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 71 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में भी आकिब अभी तक 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आकिब खान ने उड़ाई मोहम्मद शमी जैसे खूंखार गेंदबाजों की नींद
यह भी पढ़ेंः कौन है 20 साल का ये गेंदबाज, जिसके सामने थर-थर कांपे संजू सैमसन, पलक झपकते दे दिया विकेट