New Update
Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 के बाद आगामी सीजन का फैंस अब बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2025 की शुरुआत में अभी लगभग 7 महीने का समय बचा है. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन की तैयारी होगी, जिसमें कई खिलाड़ी नई टीम के साथ जुड़ेंगे. मुंबई इंडियंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर भी करोड़ों की बोली लगेगी. माना जा रहा है कि बुमराह को 30 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं.
Jasprit Bumrah बन सकते हैं सबसे मंहगे खिलाड़ी
- आईपीएल 2024 के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)टीम मैनेजमेंट के कई फैसले से खुश नज़र नहीं आए थे. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है कि वो हार्दिक पंड्या की कप्तानी से भी नाखुश हैं.
- इस लिहाज़ से बुमराह, मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. अगर बुमराह आईपीएल 2025 के ऑक्शन में आते हैं तो उन्हें आरसीबी 30 करोड़ तक खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.
- क्योंकि आरसीबी एक शानदार तेज़ गेंदबाज़ी की तलाश में है. कई सालों से आरसीबी के खेमे में एक तेज़ स्ट्राइकर गेंदबाज़ की कमी रही है.
विश्व के नंबर 1 गेंदबाज़
- बुमराह ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. वो किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों के घुटने टेकने में माहिर है. हाल ही में बुमराह ने टी-20 प्रारूप में अपनी गेंदबाज़ी का जादू टी-20 विश्व कप 2024 में दिखाया.
- जब उन्होंने खेले गए 8 मैच में 15 विकेट हासिल किया. ये टूर्नामेंट बुमराह के लिए काफी शानदार रहा था. उन्होंने कई फंसे हुए मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ा था और शायद यही वजह रही कि विराट कोहली को भी बुमराह को विश्व का बेस्ट गेंदबाज़ कहना पड़ा.
आईपीएल 2024 में भी शानदार गेंदबाज़ी
- मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में हार्दिक की कप्तानी में झूल रही थी. पांच बार की विजेता बीते सीज़न प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी.
- लेकिन बुमराह के प्रदर्शन में कोई भी कमी नहीं दिखी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में मुंबई के लिए शानदार गेंदबाज़ी की. तेज़ गेंदबाज़ ने 13 मैच में 20 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.48 का रहा था.
ये भी पढ़ें: जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल