RCB

RCB: इंडिया प्रीमियर लीग के नए सीजन यानी आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। फ्रेंचाईजियों ने रिटेन करने के लिए खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दिया है। बहुत जल्द आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीखों का भी खुलासा हो जाएगा। लेकिन इससे पहले दलीप ट्रॉफी में खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फ्रेंचाइजियों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इस बीच एक खिलाड़ी की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि RCB इसको खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है।

RCB के ट्रॉफी जीतने का इंतजार होगा खत्म!

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी में से एक है। विराट कोहली की यह टीम अब तक टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हर सीजन फैंस बेंगलुरू के चैंपियन बनने की दुआ करते हैं। हालांकि, पिछले 17 सालों से उनके हाथ निराशा ही लग रही है। लेकिन अब फैंस एक बार फिर टीम के खिताब जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीबी 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को खरीदकर अपनी टीम की ताकत दोगुना कर देगी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2024 में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था।

77 की औसत से बनाता है रन

इस घरेलू टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से रहे। इंडिया बई की ओर से खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने बैक टू बैक दो मुकाबलों में शतक जड़ा। उनकी बल्लेबाजी की तकनीक और स्थिरता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा । तीन मैच खेलते हुए पांच पारियों में उनके बल्ले से 309 रन निकले।

इस दौरान उनका 77.25 का अविश्वसनीय रहा। अभिमन्यु ईश्वरन को खरीदकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना चाहेगी। दरअसल, पिछले दो सीजन में टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरन्तरता नहीं दिखी।

अपनी कमजोरी को RCB करेगी दूर

विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, और फाफ डु प्लेसिस जैसे धुरंधर बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई है। ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन की बेहतरीन बल्लेबाजी और शॉट चयन के कारण बेंगलुरु इस कमी की भरपाई कर सकती है।

उनके पास दबाव की स्थिति में भी आक्रमक बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। वह अपनी काबिलियत से RCB और उसके फैंस का ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने सुरेश रैना के अरमानों पर डाली मिट्टी, तूफानी पारी खेल 8 विकेट से जीता रोमांचक मैच

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSKIND vs BAN टेस्ट जीतने के बाद रविचंद्रन अश्विन की बेटियों से मिले रोहित शर्मा