RCB के कोच बने दिनेश कार्तिक को मिला एक बड़ा ईनाम, इस लीग ने बनाया उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर

Published - 06 Aug 2024, 06:32 AM

Dinesh Karthik, SA20 , AB de Villiers

Dinesh Karthik: आईपीएल 2025 कि नीलामी दिसम्बर में होने वाली है। लेकिन उसे पहले टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हाल ही में आरसीबी के गेंदबाजी कोच बने कार्तिक के जल्द ही एक और बड़ी लीग में शिरकत करते हुए दिखाई देंगे। उन्हें इस लीग में ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

Dinesh Karthik लेने के बाद अचानक चमकी कार्तिक की किस्मत

  • बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग क्षेत्र में डीके और एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए खेले थे। वहीं अब दोनों SA20 में साथ होंगे।
  • उन्हें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट एसोसिएशन की प्रमुख टी20 लीग, SA20 के तीसरे सीजन के ब्रांड एम्बेसडर में चुना गया है। अब, डीके महान बल्लेबाज और मिस्टर 360 फेम एबी डिविलियर्स के साथ SA20 लीग की प्रचार गतिविधियों में शामिल होंगे।
  • मालूम हो 39 साल के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया।
  • बाद में वह अपनी पसंदीदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के नए बल्लेबाजी कोच और मेंटर बन गए।
  • अब 5 अगस्त को उन्हें SA20 लीग का एंबेसडर चुना गया है। डीके SA20 टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री का काम भी संभालेंगे।
  • लीग को वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता दिलाने के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने यह समझौता किया है।

भारतीय खिलाड़ी का किया स्वागत

SA20 लीग टूर्नामेंट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा,

"हम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की प्रमुख लीग, बेटवे SA20 टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का स्वागत करते हैं। डीके को क्रिकेट का बहुत बड़ा ज्ञान है। वह विश्व कप जीतने का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज की मदद से SA20 लीग को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम।"

नई चुनौती के लिए उत्सुक डीके

  • इस बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि वह इस नई चुनौती को लेने के लिए उत्सुक हैं।
  • लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

इस बारे में खुद डीके ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऑफिशियल तौर पर कहा,

"SA20 लीग टूर्नामेंट के राजदूत के रूप में चुना जाना बहुत खुशी की बात है। लीग अपने पहले दो संस्करणों में बहुत सफल रही है और इसने वैश्विक प्रशंसक आधार प्राप्त किया है। लीग में विश्व स्तरीय खिलाड़ी खेल रहे हैं और नई प्रतिभाएँ हैं उभरना। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। लीग निदेशक ग्रीम स्मिथ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।"

  • जानकारी के लिए बता दें कि 2025 SA20 लीग टूर्नामेंट 9 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की कोचिंग पर नहीं है इस खिलाड़ी को भरोसा, बोला – “कुछ दिनों का मेहमान है, जल्द चला जाएगा”

Tagged:

AB de Villiers Dinesh Karthik SA20
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.