दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने कटवाई नाक, RCB के फ्लॉप गेंदबाज के आगे सिर्फ इतने रन पर हुए OUT
By Rubin Ahmad
Published - 05 Sep 2024, 06:25 AM

Shreyas Iyer: भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरूआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया सी और इंडिया डी (India C vs India D) के बीच ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में खेला गया. इंडिया डी की कमान भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है. लेकिन, उनकी टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी के समाने बुरी तरह से बिखर गई. खुद कप्तान अय्यर आरसीबी के नौखिया गेंदबाज के सामने सस्ते में आउट हो गए.
दलीप ट्रॉफी में Shreyas Iyer का नहीं चला बल्ला
- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया डी के कप्तान है. उनकी टीम का सामना इंडिया सी से हुआ.
- इस मुकाबले में सबकी निगाहें अय्यर पर थी. क्योंकि, वह लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे थे.
- लेकिन, श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाकर चलते बने.
- बता दें कि आरसीबी के गेंदबाज वैशाख विजय कुमार (Vyshak Vijay Kumar) ने अय्यर को अपन शिकार बनाया.
महज 35 के स्कोर पर गंवाए 5 विकेट
- श्रेयस के नेतृत्व वाली इंडिया डी की टीम पहले मैच में बुरी तरह बिखर गई. खराब बल्लेबाजी के चलते 35 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए.
- पारी की शुरूआत करने आए अथर्व तायडे 4 और यश दुबे 10 रन ही बना सके. वहीं मध्य क्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 9 और देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल सके.
करियर पर लटकी तलवार
- दिलीप ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
- लेकिन, खराब फॉर्म के चलते श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के करियर पर तलवार लटकी दिख रही है.अय्यर का बल्ला इन दिनों खामौश दिख रहा है. बुची बाबू में उनके बल्ले से रन नहीं निकले.
- दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में फ्लॉप साबित हुए,
- उन्होंने तीन मैचों में 23, 7,8 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़े: IPL के शेर, इंटरनेशनल में ढेर, टीम इंडिया में मौका मिलते ही इन 3 प्लेयर्स की निकल जाती है हेकड़ी
Tagged:
duleep trophy shreyas iyer Vyshak Vijay Kumar India C vs India D