रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इंडियन प्रीमिरी लीग के 16वें सीजन का सफर खत्म हो चुका है। बीते रविवार को गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलने के बाद टीम आईपीएल 2023 बाहर हो गई है। RCB ने 14 में सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कॉन्स्टेंट नहीं रहा। इसके बावजूद कप्तान ने टीम के एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। पूरे संस्करण ये गेंदबाज बेंच पर ही बैठा रहा।
RCB का ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
दरअसल, हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल की, जिसको फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। 33 वर्षीय इस गेंदबाज को कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 का एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया।
रविवार को गुजरात टाइटंस के साथ हुए मैच में भी सिद्धार्थ को बेंच पर ही बैठा रहना पड़ा। आईपीएल के 55 मुकाबले खेले चुके इस खिलाड़ी ने आईपीएल के मंच पर 58 विकेट झटकाएं हैं। इसके अलावा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित करने का अवसर नहीं मिल पाया है।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
बात करें सिद्धार्थ कौल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो उन्होंने तीन एकदिवसीय मुकाबले और तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी, जबकि टी20 में उन्होंने चार विकेट अपने नाम दर्ज की है। हालांकि, अब उनका करियर समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में वह जल्द ही संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद उनके पास घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने या कोचिंग की तरफ कदम बढ़ाने का विकल्प है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक