आशीष नेहरा ने RCB के साथ कर दिया खेल, रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज को करोड़ों में खरीदने पर किया मजबूर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 Auction: आशीष नेहरा ने RCB के साथ कर दिया खेल, रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज को करोड़ों में खरीदने पर किया मजबूर

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) की नीलामी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार वह दिन आज (19 दिससंबर) आ ही गया. जब 332 खिलाड़ियों की किस्तम का फैसला दुबई में किया गया. नीलामी में कई खिलाड़ियों को उम्मीदों से ज्यादा पैसे मिले.

वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी नालामी में किसी से पीछे नहीं रहे. भारतीय खिलाड़ी यश दयाल (Yash Dayal) को RCB ने 5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में जोड़ दिया. जबकि गुजराट टाइटंस ने पिछसे सालृ 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. यश दयाल अब नई फ्रेंचाइजी आरसीबी के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.

IPL 2024 Auction: यश दयाल को 5 करोड़ में RCB ने खरीदा

IPL 2024 से पहले Yash Dayal ने गुजरात टाइटंस को दिया बड़ा झटका, अब इस नई टीम के साथ आएंगे नजर Yash Dayal

यश दयाल (Yash Dayal) को आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) की नीलामी की से पहले गुजराट टाइंटस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन भारतीय खिलाड़ी यश दयाल ने RCB ने 5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में जोड़ दिया. बता दें गुजरात टाइटंस के बॉलिग कोच ने आशीष नेहरा ने आरसीबी के साथ बड़ा खेला कर दिया.

नीलामी में GT के अलावा किसी भी फ्रेंचाइजी ने यश दयाल को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस दौरान RCB ने बोली लगाई तो आशीष नेहरा बोली बढ़ाते गए और अंत में 5 करोड़ में दयाल को मुस्कुराते हुए छोड़ दिया. जिसके चलते पिछले साल 3.2 करोड़ में बिकने वाले तेज गेंदबाज को आरसीबी को 5 करोड़ में मजबूर खरीदना पड़ा.

पिछले साल गुजरात ने इस युवा खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए थे. लेकिन RCB इस युवा खिलाड़ी को अधिक मौके देती है तो दयाल मध्य क्रम में बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी विकेट चटकाए हैं. बता दें कि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 58 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि लिस्ट ए में 31 और टी20 में 38 विकेट अपने नाम किए.

पिछले साल कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Yash Dayal IPL 2022

गुजरात टाइटंस ने यश दयाल (Yash Dayal) को रिलीज कर बड़ी गलती कर दी. दयाल बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन GT ने उन्हें सिर्फ 5 मैचों में मौका दिया. इस दौरान उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा और सिर्फ दो विकेट ही अपने कर सकें. मगर  विजय हजारे ट्रॉफी में यश दयाल  की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने UP की ओर खलते हुए 9 विकेट अपने नाम किए. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल के 17वें सीजन में मिल सकता है.

यह भी पढ़े: ‘ये आस्तीन का सांप निकला’, हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर भड़के रोहित शर्मा के फैंस, सोशल मीडिया पर निकाला जमकर गुस्सा 

Yash Dayal