RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी में देशी विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. नीलामी के दौरान कुछ खिलाड़ियों को शायद उनकी उम्मीद से भी ज्यादा पैसा मिला. नीलामी में शुरुआती फेज में शांत रहने के बाद आरसीबी मैदान में आई और एक ऐसे खिलाड़ी को 11.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जो स्टार्क से भी खतरनाक है और सिराज के साथ मिलकर आरसीबी (RCB) की गेंदबाजी को घातक बनाएगा.
RCB ने इस खिलाड़ी पर लुटाया पैसा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नीलामी में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा. अल्जारी जोसेफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच काफी तगड़ी जंग देखने को मिली लेकिन अंत में बाजी बैंगलोर के हाथ लगी. बता दें कि अल्जारी जोसेफ का बेस प्राइस 1 करोड़ था.
Holds the IPL record for the best bowling figures ever 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 19, 2023
Alzarri is our first pick of the #IPL2024 auction! 👏#PlayBold #BidForBold #IPLAuction #ನಮ್ಮRCB #NowARoyalChallenger pic.twitter.com/eRTO5d1OA4
बैंगलोर की टीम हुई मजबूत
अबतक एक भी IPL खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) के रुप में एक बेहतरीन खिलाड़ी को खरीदा है. जोसेफ न सिर्फ एक बेहतरीन गेंदबाज हैं बल्कि निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं. इस तरह बैंगलोर ने जोसेफ के रुप में एक बेहतरीन ऑलराउंड खिलाड़ी को खरीदा है जो गेंद और बल्ले से कमाल कर सकता है. जोसेफ मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर बैंगलोर की तेज गेंदबाजी को घातक बनाएंगे. अल्जारी जोसेफ पिछले सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.
टी 20 करियर
आरसीबी (RCB) ने अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) पर यूं ही 11.50 करोड़ नहीं लुटाए हैं. अगर इस खिलाड़ी के टी 20 करियर पर नजर दौड़ाएं तो वेस्टइंडीज के लिए 19 मैचों में वे 32 विकेट ले चुके हैं. वही लीग क्रिकेट में 101 मैचों में उनके नाम 121 विकेट दर्ज हैं. बात अगर बल्लेबाजी की करें तो जोसेफ का टी 20 स्ट्राइक रेट 100 से उपर है.
ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया शिखर धवन को संन्यास दिलाने वाला खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में जगह होगी पक्की