RCB का सबसे बड़ा मैच विनर हार्दिक पंड्या की टीम में शामिल, 8 साल बाद खेलेंगे साथ
Published - 17 Jul 2025, 06:14 PM | Updated - 17 Jul 2025, 06:16 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला खिताब जीता। इस जीत के पीछे टीम के तमाम खिलाड़ियों की मेहनत थी। लेकिन अब सीजन खत्म होने के साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि आरसीबी का मैच विनर खिलाड़ी रातों-रात अपनी टीम बदलने वाला है।
रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर का ये खिलाड़ी अब अपनी पुरानी टीम को छोड़कर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम में शामिल होने वाला है। जिसके बाद अब दोनों क्रिकेटर एक ही टीम से पूरे 8 साल के बाद खेलते दिखाई देंगे। कौन है ये खिलाड़ी? कब खेलेंगे साथ ? जानिए पूरी डीटेल्स...
RCB का मैच विनर अब खेलेगा Hardik Pandya के साथ

आईपीएल 2025 में आरसीबी को जीत दिलाने में टीम के स्टार क्रिकेटर जीतेश शर्मा ने भी बड़ी भूमिका अदा की थी। लेकिन अब वो अपनी टीम बदलने वाले हैं। यहां पर हम आरसीबी की नहीं बल्कि उनकी घरेलू क्रिकेट टीम के बारे में बात कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेश शर्मा अपनी घरेलू क्रिकेट को बदलने वाले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2015 से विदर्भ के लिए खेलता दिख रहा है। लेकिन अब वो इस साल से विदर्भ छोड़ बड़ौदा के लिए खेलते दिख सकते हैं, जोकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी टीम है।
अगर जितेश बडो़दा के लिए खेलते हैं, तो वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने के साथ ही उनके साथ बल्लेबाजी करते भी नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक, जितेश शर्मा ने 2024-25 में एक भी रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला था, इसी के चलते टीम के कप्तान अक्षय वाडकर ने विकेटकीपिंग की थी।
जिसके बाद अब प्लेइंग-11 में दूसरे विकेटकीपर की जगह नहीं बन रही है। जितेश को लगातार बैंच पर बैठना पड़ा रहा है। कहा जा रहा है कि इस वजह से वो विदर्भ की वॉइट बॉल टीमों से जुड़ सकते हैं।
8 साल के बाद Hardik Pandya और जितेश खेलेंगे साथ
जितेश शर्मा बड़ोदा टीम से जुड़ते हैं, तो वो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कृणाल पांड्या के साथ खेलते नजर आएंगे। बता दें, जितेश शर्मा को आईपीएल में साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था और साल 2017 में रिटेन भी किया था। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उस समय हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्होंने भले ही ड्रेसिंग रुम साथ में शेयर किया हो, लेकिन वो साथ खेल नहीं सके थे।
‘क्रिकइन्फो’ की खबर के मुताबिक, जितेश शर्मा के बड़ौदा में जाने की योजना कुछ समय से चल रही थी। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं। इस साल दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। जितेश ने विदर्भ के लिए 2015-16 में डेब्यू करने के बावजूद सिर्फ 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.48 से रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
जितेश ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं 9 टी-20
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 9 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 100 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में खिलाड़ी के पास 47 मैचों की अनुभव है। इसमें बल्लेबाज ने 991 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर