4,4,4,6,6,6... RCB के बल्लेबाज का रणजी में दिखा भौकाल, गेंदबाजों की उधेड़ी धज्जियां, ठोक डाले 150 से ज्यादा रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
4,4,4,4,4... RCB के बल्लेबाज का रणजी में दिखा भौकाल, गेंदबाजों की उधेड़ी धज्जियां, ठोक डाले 150 से ज्यादा रन

RCB: आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया था, जिसके बाद कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. वहीं आने आगामी आईपीएल सीज़न के लिए भी कई खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं और घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी के एक बल्लेबाज़ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया है और चंडीगढ़ के खिलाफ 150 रनों की शानदार पारी खेलकर तहलका मचा दिया.

RCB के बल्लेबाज़ का कमाल

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में गोवा बनाम चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज़ सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने कमाल कर दिया और उन्होंने गोवा की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जमाया. खबर लिखे जाने तक प्रभुदेसाई 317 गेंद पर 167 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 चौके के अलावा 1 छक्का भी अपने नाम कर लिया है. आईपीएल 2024 से पहले उनका इस प्रकार अच्छा प्रदर्शन करना आरसीबी के खेमे के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं होगा.

आईपीएल 2023 में मिला था मौका

publive-image

साल 2022 में आरसीबी (RCB)ने सुयश प्रभुदेसाई को अपने साथ जोड़ा था. हालांकि वे सीज़न में कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने साल 2022 में आरसीबी के लिए 5 मैच में 13.40 की औसत के साथ 67 रनों को अपने नाम किया है. वहीं साल 2023 में उन्होंने 5 मैच में 8.75 की औसत के साथ 35 रन बनाए थे. उनका दोनों ही सीज़न में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसके बावजूद भी उन्हें आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी ने 30 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम में रिटेन कर लिया है.

गोवा मज़बूत स्थिति में

publive-image

बहरहाल इस मैच की बात करें तो गोवा पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना चुकी है.  सुयश प्रभुदेसाई के अलावा सिद्धार्थ के ने भी 77 रनों का योगदान निभाया. वहीं चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाज़ों का औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. इस मैच में उन्हें वापसी करने के लिए कुछ शानदार स्पेल के साथ रनों पर लगाम लगाने होंगे.

यह भी पढ़ें:किंग: अजिंक्य रहाणे ने अचानक कर दिया संन्यास लेने का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच!  

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….रणजी में आई भुवनेश्वर कुमार के नाम की सुनामी, अकेले ही झटके बंगाल के विकेट

RCB Suyash Prabhudessai