RCB छोड़ CSK के लिए खेलना चाहता है विराट का चहेता, IPL 2025 ऑक्शन से पहले धोनी से लगाई गुहार

author-image
CA Hindi Desk
New Update
RCB छोड़ CSK के लिए खेलना चाहता है विराट का चहेता, IPL 2025 ऑक्शन से पहले धोनी से लगाई गुहार

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस बार ऑक्शन में कई बड़े नामों पर बोली लगती हुई नजर आएगी। कुछ खिलाड़ियों ने अभी से अपनी पसंदीदा टीम में जाने की इच्छा जतानी शुरु कर दी है।

इसी बीच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के एक खिलाड़ी ने धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की है। इस खिलाड़ी को विराट कोहली का सबसे चहेता माना जाता है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं..

यह भी पढ़ेंः रोहन जेटली नहीं बल्कि ये 3 दिग्गज लेंगे जय शाह की कुर्सी, बनेंगे BCCI के नए सचिव

CSK के साथ जुड़ना चाहता है RCB का ये खिलाड़ी

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रमुख खिलाड़ी अनुज रावत (Anuj Rawat) ने सार्वजनिक रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल होने की अपनी इच्छा व्यक्त की है।
  • अनुज रावत (Anuj Rawat) ने बेंगलुरु की टीम से छोटी लेकिन कई धमाकेदार पारियाँ खेली हैं। जिसमें सीएसके के खिलाफ एक मुकाबले में 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी शामिल हैं।

इस वजह से सीएसके में शामिल होना चाहते हैं RCB के बल्लेबाज Anuj Rawat

  • एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए अनुज रावत (Anuj Rawat) ने कहा,"जो भी आरसीबी के लिए एक बार खेल चुका है, वह हमेशा उसके लिए खेलना चाहता है। लेकिन अगर आरसीबी नहीं तो मैं सीएसके के लिए खेलना चाहता हूं क्योंकि एमएस धोनी वहां हैं। उनका व्यक्तित्व अलग है और सभी खिलाड़ी उनके बारे में बात करते हैं।"

DPL में कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन

  • दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में RCB के बल्लेबाज अनुज रावत (Anuj Rawat) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने ईस्ट दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 10 मुकाबलों में 156.83 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए। जिसमें पुरानी दिल्ली-6 के खिलाफ उनकी 66 गेंदों में 121 रनों की तोबड़तोड़ पारी भी शामिल हैं।
  • अनुज रावत ने अब तक 24 आईपीएल मैच (IPL) खेले हैं। उन्होंने 119.10 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4…. 51 चौके, 5 छक्के, इंग्लैंड के रॉयल लंदन ODI कप में पृथ्वी शॉ ने मचाया कोहराम, ठोक डाले 343 रन

Virat Kohli MS Dhoni csk RCB IPL 2025