W,W,W,W,W..., जिसे विराट कोहली ने जीरो से बनाया हीरो, उसी ने अब रणजी में रचा इतिहास, झटके विकेट पर विकेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB and Virat Kohli's teammate vijaykumar vyshak took 4 wickets in Ranji Trophy against goa

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में कई धाकड़ खिलाड़ियों ने भारत के लिए डेब्यू किया है। उन्होंने क्रिकेट जगत को ऋषभ पंत, कुलदीप यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी विराट कोहली के नेतृत्व में बहुत से खिलाड़ी चमके। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सका और कुछ डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। इसी बीच रणजी ट्रॉफी 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के चेले ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया। 

Virat Kohli के चेले ने मचाया धमाल 

virat kohli

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें युवा खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खूब धमाल मचा रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली का चेला भी शानदार लय में दिखाई दिया। 19 जनवरी को गोवा और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 के ऐलीट ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया।

टॉस जीतकर गोवा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान कर्नाटक के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाई। 25 ओवर में 76 रन खर्च करते हुए उन्होंने 3.04 की इकानॉमी से गेंदबाजी की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पिछले साल किया था डेब्यू

RCB IPL 2022

विजयकुमार वैशाख ने पिछले साल अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला खेला था। वह विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। विजयकुमार वैशाख भले ही ज्यादा विकेट नहीं झटक सके। लेकिन इस दौरान वह काफी प्रभावशाली नज़र आए। उन्होंने सात मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल की थी।

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फैंस उनकी गेंदबाजी से काफी खुश नज़र आए थे। विजयकुमार वैशाख की डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह 15 फर्स्ट क्लास मैच में विकेट ले चुके हैं। लिस्ट ए के 21 मैच में उनके नाम 34 रन दर्ज हैं। 26 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 38 विकेट चटकाई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli indian cricket team Goa vs Karnataka Vijaykumar Vyshak Ranji trophy 2024