IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) की ट्रेडिंग विंडो आज यानि 26 नवंबर खत्म हो जाएगी। 10 फ्रेंचाइजी आज शाम तक खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगी। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना माइंड गेम खेल दिया है। दोनों ही टीमों ने अपने खिलाड़ी की अदला बदली की है। आखिर कौन से हैं ये 2 खिलाड़ी जिसके SRH और RCB ने अपने खिलाड़ी के साथ एक्सचेंज किया है, आइये जानते हैं।
IPL 2024 नीलामी से पहले SRH और RCB ने की प्लेयर की अदला-बदली
दरसअल अब मयंक डगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)) और शाबाज अहमद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते दिखाई देने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधिकारिक घोषणा अब से कुछ ही देर में हो जाएगी। डागर को हैदराबाद टीम ने पिछले साल 1.8 करोड़ में खरीदा था। वही 2022 की मेगा नीलामी में आरसीबी ने शाहबाज को 2.4 करोड़ में खरीदा था। बता दें कि दोनों का पिछले सीजन प्रदर्शन बेहद ही खराब था।
दोनों ही खिलाड़ियों का पिछला सीजन नहीं रहा था कुछ खास
डागर, जो SRH के लिए केवल 3 मैचों में दिखाई दिए हैं, पिछले संस्करण में अपना जलवा दिखने में नाकाम रहे । उधर, शाहबाज अहमद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। शाहबाज ने 16वें संस्करण में आरसीबी के लिए 10 मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। पिछले टूर्नामेंट में उन्होंने कई मौके गंवाये। 10 मैचों में टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में मौका पाने वाले शाहबाज असफल रहे। इस आईपीएल 2024 (IPL 2024)सीजन में स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के रिलीज होने की उम्मीद है।
शाहबाज और मयंक डागर में है सामनता
गौरतलब हो शाहबाज और डागर दोनों के पास धीमी बाएं हाथ की गेंदबाजी का अद्भुत कौशल है। यह ट्रेडिंग दोनों के लिए बराबर है। हालांकि, खास बात यह है कि शाहबाज बल्लेबाजी में डागर से ज्यादा क्षमता रखते हैं। शाहबाज अहमद अब तक 39 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्हें 321 रन और 14 विकेट मिले। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 3 वनडे और 2 टी20I मैच खेले हैं।
वही घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करना। वही मयंक ने अब तक सिर्फ तीन आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने इन तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है। उन्हें अब बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। लेकिन उम्मीद की जा रही आईपीएल 2024 (IPL 2024) टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : विजय हजारे ट्रॉफी में अश्विन ने मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक!