IPL 2022 मेगा ऑक्शन के लिए चली 2 दिन की बड़ी नीलामी में आरसीबी (RCB) ने कई खिलाड़ियों को वापस दूसरी टीमों से छीन लिया तो वहीं कुछ खिलाड़ियों पर मौका पड़ने पर बड़ा दांव भी खेला. इन 2 दिनों के लंबे इंतजार के बाद अब सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम बना ली है. ऑक्शन से पहले बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक आरसीबी ने कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और इस नीलामी में बैंगलोर कप्तान की तलाश के इरादे से भी उतरी थी.
क्योंकि पिछले साल विराट कोहली ने मेजबानी से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल 2 दिन की नीलामी प्रक्रिया के बाद आरसीबी (RCB) ने किन-किन खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा और कितना पर्स खर्च किया. इससे जुड़ी हर एक जानकारी आपको हम अपने इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
मेगा ऑक्शन में 57 करोड़ का पर्स लेकर उतरी थी आरसीबी
दरअसल इस बार सभी पुरानी टीमों को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. उसी के आधार पर बैंगलोर ने कुल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल था. आरसीबी ने रिटेंशन खिलाड़ियों में ही 33 करोड़ पर्स खर्च कर दिया था. ऐसे में नीलामी में ये टीम 57 करोड़ का पर्स लेकर उतरी थी. जिसमें सबसे महंगी कीमत पर RCB ने हसरंगा और अक्षर पटेल को वापस अपनी टीम से जोड़ा. पिछले साल भी ये दोनों खिलाड़ी इसी टीम का हिस्सा थे.
मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़).
मेगा ऑक्शन में कितने पैसे खर्च किए?
मेगा ऑक्शन में उतरी बैंगलोर ने कुल 55.45 करोड़ की रकम खर्च की.
RCB के लिए मौजूदा पर्स वेल्यू कितनी है?
इस टीम के पास अब सिर्फ 1.55 करोड़ की पर्स वेल्यू बची है.
RCB की ओर से मेगा ऑक्शन खरीदे गए 19 खिलाड़ी
बैटर्स- सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख), फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़)
आक्शन में खरीदे गए गेंदबाज- हर्षल पटेल (10.75 करोड़), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), जेसन बेहरेनडोर्फ (75 लाख), चामा वी मिलिंद (25 लाख), आकाश दीप (20 लाख), करन शर्मा (50 लाख), सिद्धार्थ कौल (75 लाख), अक्ष दीप (20 लाख).
विकेटकीपर- फिन एलेन (80 लाख), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), अनुज रावत (3.40 करोड़), लवनिथ सिसौदिया (20 लाख).
आलराउंडर- महिपाल लेमोर (95 लाख), शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), अनीश्वर गौतम (20 लाख), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़), वानिन्दु हसरंगा (10.75 करोड़), डेविड विली (2 करोड़)
यहां देखिए मेगा ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है RCB की टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलेन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लेमोर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनीश्वर गौतम, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, चामा वी मिलिंद, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा, सिद्धार्थ कौल, अक्ष दीप.