RCB को एक साथ लगे दो बड़े झटके, IPL टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं ये 2 खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-RCB ipl

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बीच कई अब तक कई बड़ी फ्रेंचाइजी को झटका लग चुका है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल आरसीबी (RCB) टीम दो खिलाड़ियों ने एक साथ ही अब इस लीग को छोड़कर अपने देश वापस जाने का फैसला किया है. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच आया ये फैसला फैंस के लिए भी हैरान करना वाला है.

आईपीएल के बीच बैंगलोर को लगा तगड़ा झटका

RCB

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) को छोड़कर वापस अपने देश जाने का फैसला किया है इस खबर को खुद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्पष्ट किया है. आईपीएल 2021 को बीच में ही छोड़ने वाले खिलाड़ियों में एडम जाम्पा (Adam Zampa) और केन रिचर्ड्सन (Kane Richardson) का नाम शामिल है.

भारत में दिन-ब-दिन कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों से हालात बुरी तरह खराब हो चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान के खिलाड़ी एंड्रयू टाय (Andrew Tye) ने भी हाल ही में वापस स्वदेश लौटने का निर्णय लिया था. खबरों के मुताबकि एंड्रयू के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने भी अपना नाम इस लीग से वापस ले लिया है.

कोरोना की दूसरी लहर के बीच इन दो खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को छोड़ने का किया फैसला

publive-image

बात करें एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन की तो ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी (RCB) की ओर से खेल रहे थे. भारत में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए एक के बाद एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ रहे हैं. इन विदेशी प्लेयर्स के अलावा हाल ही में 25 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के बाद दिल्ली के स्टार गेंदबाज अश्विन ने भी इस लीग को छोड़ने का ऐलान किया है.

अश्विन के बाद अब आरसीबी (RCB) टीम के दो खिलाड़ी जाम्पा और रिचर्ड्सन ने एक साथ अपने घर वापस जाने का निर्णय कर चुके हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो, कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्कॉट मॉरिसन सरकार (ऑस्ट्रेलियाई सरकार) की ओर से भारत से आने वाले यात्रियों की संख्या को कम करने के बाद सुरक्षित घर वापस लौटने को लेकर सकते में हैं.

आरसीबी ने जाम्पा और रिचर्डसन को लेकर दी बड़ी जानकारी

publive-image

बताया जा रहा है कि, भारत में कोरोना के कारण बेकाबू हो चुके हालात के बीच अब कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट को जल्दी छोड़ने की मांग कर रहे थे. जम्पा और रिचर्डसन के वापस जाने की खबर को लेकर आरसीबी (RCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि,

''एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं और वह आगे के टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनके फैसले का सम्मान करती है और उन्हें अपना पूरा समर्थन देती है.''

आर अश्विन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 एंड्रयू टाय इंडियन प्रीमियर लीग 2021