RCB से खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों की CSK में जाते ही बदली किस्मत, एक ने अपने दम पर जिताई ट्रॉफी

Published - 05 Jan 2023, 10:57 AM

IPL 2023

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है. धोनी की कप्तानी मे चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिलाब अपने नाम किया है. इसका मुख्य कारण है कि वह नीलामी के दौरान धाकड़ ऑलराउंडरों पर बड़ा दांव लगाती है. इस साल भी CSK ने 23 दिसंबर को कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में उन्होंने ऑलराउंडरों को टारगेट करने कोशिश की.

उन्होंने कीवी ऑलराउंडर काइल जेमीसन 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. वहीं हम इस लेख में 4 ऐसे ऑलराउंडर के बारे में बताने जा रहे है.चेन्नई की मौजूदा टीम में खेल रहे हैं, लेकिन इससे पहले ये 5 खिलाड़ी RCB के लिए खेल चुके हैं.

1. काइल जेमीसन

Kyle Jamieson

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कोच्चि में शुक्रवार (23 दिसंबर) को आईपीएल की छोटी नीलामी में सात खिलाड़ियों को खरीदा. उसमें उन्होंने पिछले साल RCB के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) को टारगेट करने कोशिश की.

जिसमें चेन्नई फ्रेंचाइजी को सफला मिली. उन्होंने 27 वर्षीय कीवी ऑलराउंडर काइल जेमीस बेस प्राइस 1 करोड़ खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ऐसे में जेमीसन आईपीएल ऑक्शन 2023 में CSK की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.

2. शिवम दुबे

इस लिस्ट में दूसरा नाम शिवम दुबे (Shivam Dube) का आता है. दुबे ने अपना आईपीएल करियर साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शुरू किया था. जिसके बाद चेन्नई ने आरसीबी के इस खिलाड़ी साल 2022 के मैगा ऑक्शन में बड़ा दाव लगाते हुए अपने पाने में कर लिया.

आईपीएल 2023 में भी दुबे सीएसके रिटेन खिलाड़ियों की सूची में रखा. धोनी की कप्तानी में इस खिलाड़ी के खेल में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है. वह इस बात का खुलासा खुद कर चुके हैं.

3. मोईन अली

Moeen Ali

इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही टीम 20 विश्व कप में प्रदर्शन से खाफी प्रभावित किया था. बता दे कि मोईन अली साल 2018 से साल 2020 तक आरसीबी का हिस्सा थे.

जिसके बाद साल 2021ऑक्शन में उन पर थाला की टीम ने 7 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. इस सीजन में उन्होंने चेन्नई की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था. मोईन मौजूदा सीएसके की टीम का हिस्सा है. उन्होंने पिछले साल 10 मैचों में 244 रन बानाए थे. जबकि गेंदबाजी में 8 विकेट अपने नाम किए.

4. शेन वॉटसन

IPL
Shane Watson and Ravindra Jadeja

शेन वॉटसन (Shane Watson) चेन्नई से पहले साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 24 मुकाबले खेले. लेकिन RCB की टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताया और रिलीज कर दिया. वहीं इसके बाद साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ऑक्शन में 4 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.

आईपीएल 2019 के फाइनल के दौरान वॉटसन की जांघ से लगातार खून निकल रहा था, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अंत तक बल्लेबाज़ी की थी. इस मुश्किल स्थिति में भी उन्होंने 59 गेंदों में 80 रन बनाए थे, हालांकि उनका यह प्रयास जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वॉटसन बेहतर ऑरलाउंडरों में से एक रहे हैं. उन्होंने इस टी में के लिए 43 मैच खेले. जिसमें 1252 रन बनाए.

यह भी पढ़े: कंगारूओं के हाथों कुट रही थी अफ्रीका, तो LIVE मैच में सभी दर्शकों को कगिसो रबाडा करा रहे थे कसरत, वायरल हुआ हैरान करने वाला VIDEO

Tagged:

Shivam Dube Moeen Ali csk Kyle Jamieson IPL 2023 CSK 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.