रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भारतीय टी20 लीग आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक है। इस टीम के फैन बेस में लगतार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब आईपीएल के 15वें सीजन यानी आईपीएल 2022 में भी RCB धमाल करने के लिए तैयार है। इसकी आहट 12 और 13 फरवरी को हुई मैगा ऑक्शन में हो चुकी है। इस बार RCB ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले RCB फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज के रूप में 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऑक्शन में 57 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरी RCB ने 55.45 करोड़ रुपये खर्च कर 19 खिलाड़ियों को खरीदा और 22 खिलाड़ियों के दल का गठन कर लिया है। आइए जानते हैं। आईपीएल 2022 में RCB की कौन सी 3 चीजें उन्हें अन्य टीमों से खास बनाती है।
आक्रामक और अनुभवी ओपनिंग जोड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2022 में एक नई सलामी जोड़ी के साथ नजर आने वाली है। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का इस साल ओपन करना तय माना जा रहा है।
इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। किसी भी टीम के पास इतनी अनुभवी सलामी जोड़ी नहीं है। पिछले साल फाफ ने 16 मैचों में 45 की औसत के साथ 633 रन बनाए थे।
इस दौरान फाफ का सर्वाधिक निजी स्कोर 95 रन नाबाद था। साथ ही विराट कोहली अब कप्तानी का भार सिर से हटने के बाद बल्लेबाज के तौर पर बेहद घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 207 मैचों में 6283 रन बनाए हैं।
RCB के पास है घातक ऑलराउंडरों की भरमार
आईपीएल 2022 में RCB में आपको बेहद धाकड़ ऑल राउंडर देखने को मिलने वाले हैं। इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल जैसा खिलड़ी मौजूद है, जिन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 42 की औसत के साथ 513 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किए थे। मैक्स वेल अपने दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं।
वहीं आईपीएल 2022 ऑक्शन में RCB ने 10.75 करोड़ का बड़ा दांव लगाते हुए श्रीलंकाई ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा है। इस खिलाड़ी ने टी20 विश्वकप 2021 में हैट्रिक लेने के साथ ही बल्ले से भी कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। इन दो दिग्गज ऑलराउंडर के अलावा RCB में शाहबाज अहमद और महिपाल लोमरोर जैसे भारतीय ऑल राउंडर भी मौजूद है। हाल ही में जारी रणजी ट्रॉफी 2022 में ये दोनों खिलाड़ी गजब फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
धारदार तेज गेंदबाज
RCB टीम की सबसे बड़ी दिक्कत हमेशा से उनकी गेंदबाजी को माना जाता था। लेकिन आईपीएल 2022 ऑक्शन में RCB ने तेज गेंदबाजों की मानो झड़ी लगा दी है। ये गेंदबाज शुरुआत से लेकर अंत तक विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं। इस साल इस टीम में एक बार फिर पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल नजर आएंगे।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज भी RCB के गेंदबाजी क्रम की मुख्य कड़ी है। इसके अलावा आईपीएल 2022 ऑक्शन में फ्रैं चाइजी ने 7.75 करोड़ रुपये खर्च कर मौजूदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज जोश हेजलवुड को अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले विकेट टेकिंग गेंदबाज सिद्धार्थ कौल भी इस साल RCB के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।