भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने खेल से विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया है। सक्रिय बल्लेबाजों में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक है, रनों के मामले में भी कोई उनका सानी नहीं है। कई मौकों पर विराट की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी की जाती है।
लेकिन उनके आक्रमक रवैया और ऑफ द फील्ड विवादों के चलते अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। एनडीटीवी में कार्यरत पत्रकार रविश कुमर ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर आज से कुछ समय पहले टिप्पणी की थी।
रविश कुमार ने Virat Kohli पर दिया उल-जुलूल बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) एक क्रिकेटर होने के साथ ही विश्व विख्यात सेलिब्रिटी भी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोयर्स अर्जित कर अपनी ख्याति को सुदृढ़ किया है। कोहली मैदान से लेकर विज्ञापनो में भी छाए रहते हैं। वे भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी भी है। शुरुआत से ही उनका ये अंदाज उनके फैंस को पसंद आया है। लेकिन इसी बीच भारत के जाने-माने पत्रकार रविश कुमर ने 10 साल पहले विराट कोहली को लेकर अटपटा ट्वीट किया था। रविश ने लिखा,
"ये विराट कोहली को कोई क्यों नहीं बताता कि लफंदर का विज्ञापन बंद करे। हर विज्ञापन में यह लोफर बनता है और लड़की पटाता है। नालायक क्रिकेटर"
रविश कुमार ने ये ट्वीट 19 दिसंबर 2012 को किया था तो विराट कोहली टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे थे। मौजूदा समय में विराट किसी की पहचान के मोहताज नहीं है।
टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है Virat Kohli
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद है। इस दौरे पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की टेस्ट सीरीज का इकलौता टेस्ट मैच खेलनाा है, इस सीरीज में भारत को 2-1 की बढ़त हासिल है।
इस टेस्ट मैच की शुरुआत 1 जुलाई से होने वाली है, इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली पर ही टिकी रहने वाली है, सभी को उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार है।