VIDEO: रवींद्र जडेजा अपनी ही गलती पर अंपायर से ले रहे हैं पंगा, बार-बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर रहे हैं वही हरकत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने फेंकी नो बॉल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एकबार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी की आखिर में उन्होंने एक ऐसी बड़ी गलती की जिसका अफसोस उन्हें हमेशा रहेगा. अगर जडेजा (Ravindra Jadeja) वो गलती न करते तो उनके पास एक और विकेट लेने का मौका होता पर ऐसा नहीं हो पाया. बावजूद इसके जडेजा (Ravindra Jadeja) की स्पिन का जादू ऑस्ट्रेलियाईयों पर दिल्ली मेंं भी खूब चला.

जडेजा ने फेंकी नो बॉल

ऑस्ट्रेलिया अपना 9 विकेट खो चुका था. 10 वें विकेट की तलाश में जडेजा ने पीटर हैंड्सकंब को गेंद फेंकी. हैंंड्सकंब ने आगे बढ़कर उस गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद सीधे अश्विन के हाथ में चली गई. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को ऑल करने की खुशी मनाने लगी तभी अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 256 रन था. नो बॉल की वजह से जडेजा (Ravindra Jadeja) हैंड्सकंब को आउट नहीं कर पाए और वे पारी की आखिर तक नाबाद रहे.

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1626533741249327104?s=20

नागपुर के बाद दिल्ली में भी चमके जडेजा

India vs Australia 1st Test: Ravindra Jadeja fined by ICC for applying cream, rules out ball-tampering allegation - BusinessToday

नागपुर टेस्ट के हीरो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा दिल्ली में भी कायम रहा. वो नो बॉल की वजह से पीटर हैंड्सकंब को आउट करने में जरुर कामयाब नहीं हो पाए लेकिन उसके पहले वो ऑस्ट्रेलिया को 3 बड़े झटके दे चुके थे. जडेजा ने उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और टॉड मर्फी के रुप में 3 विकेट लिए. अश्विन को भी 3 विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.

263 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia: Todd Murphy included, Peter Handscomb recalled as visitors announce Test squad

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 263 पर सिमट गई. डेविड वार्नर का फ्लॉप शो जारी रहा तो स्मिथ, ट्रेविस हेड, लाबुशेन और एलेक्स कैरी क्रीज पर नहीं टिक सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 81 रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाए. ख्वाजा ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्के लगाए. पीटर हैंड्सकंब 72 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान पैट कमिंस तीसरे बेस्ट स्कोरर रहे. कमिंस ने 59 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 33 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- “एक ही दिन में लपेट दिया”, दूसरे टेस्ट में भी जडेजा-अश्विन के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, तो फैंस ने लिए मेहमानों के जमकर मजे

ravindra jadeja ind vs aus