Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंजरी (Ravindra Jadeja) की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है. जडेजाा का टीम में होना बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग को मजबूत बनाता है. इसलिए भारतीय टीम चाहती निश्चित रुप से तीसरे टेस्ट से पूर्व उन्हें फिट होकर वापसी करते हुए देखना चाहेगी. इसी बीच रवींद्र जडेजा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.
Ravindra Jadeja के पिता का बड़ा आरोप
क्रिकेट में सफलता किसी भी खिलाड़ी की तकदीर बदल देती है. लोकप्रियता के साथ साथ बेशुमार दौलत खिलाड़ियों के कदम चूमती है. अगर खिलाड़ी बड़ा हो और लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हो तो फिर कहना ही क्या. लेकिन दौलत और शोहरत के नशे में कई बार खिलाड़ी रिश्तों की अहमियत भूल जाते हैं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर ऐसे ही आरोप लग रहे हैं और ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने लगाया है.
क्या कहा है जडेजा के पिता ने?
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता ने कहा है कि, 'रवींद्र की शादी के पहले तक सबकुछ ठीक था लेकिन शादी के दो- तीन महीने बाद ही घर में विवाद होने लगा. पता नहीं रिवाबा ने रवींद्र पर ऐसा कौन सा जादु चलाया कि वो उसके मुताबिक ही सबकुछ करने लगा और ये भूल गया कि मैं उसका पिता हूँ. अब हम एक साथ नहीं रहते. मैं अकेले रहता हूँ. वे कहीं और रहते हैं. वे लोग मुझे नहीं बुलाते इसलिए मैं भी उन्हें नहीं बुलाता.'
अच्छा होता अगर उसे क्रिकेटर नहीं बनाता
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि, 'रवींद्र मेरा बेटा है इसलिए उसके मेरे प्रति गलत व्यवहार मुझे काफी दुख देता है. अब मैं सोचता हूँ काश मैं उसे क्रिकेटर नहीं बनाता. कम से कम वो मेरे पास तो रहता.' बता दें कि अनिरुद्ध सिंह ने जामनगर में सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के क्रिकेटर बनने के ख्वाब को पूरा किया था. जडेजा के बारे में आमतौर पर कोई नकारात्मक खबर सुनने को नहीं मिलती लेकिन इस खबर के बाद उनके फैंस को हैरानी हो सकती है और उनके इमेज को भी झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने दिया टीम इंडिया को झटका, अचानक किया संन्यास लेने का ऐलान!
ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट से पहले रोहित-द्रविड़ के लिए आई बुरी खबर, मोहम्मद शमी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान