टी20 में मिला रवींद्र जडेजा का खतरनाक रिप्लेसमेंट, 3 की इकोनॉमी से देता है रन, प्रदर्शन देख चयनकर्ता के भी उड़े होश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ravindra jadeja's dangerous replacement found selectors in T20 he gives runs at an economy of 3

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह खाली हो गई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनके रिप्लेसमेंट के खोज में है। इस कड़ी में दो ऑलराउंडर को परखने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा। वहीं, अब एक हरफनमौला खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट बनेगा ये खिलाड़ी!

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अचानक टी20 क्रिकेट को अलविदा कह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने संन्यास की खबर फैंस को दी।
  • रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से दूर हो जाने के बाद भारतीय चयनकर्ता उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर सिलेक्टर्स ने दो स्पिन ऑलराउंडर्स को भेजा है।
  • इसमें से एक ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को बतौर स्पिन ऑलराउंडर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है।

कातिलाना गेंदबाजी से तोड़ सकता है किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम की पीठ

  • बल्लेबाजी में तो अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन गेंदबाजी में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। दूसरी ओर, वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का तो ज्यादा मौका नहीं मिला है, मगर उन्होंने गेंदबाजी में धमाल मचा दिया।
  • अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की पीठ तोड़ दी। 10 जुलाई को पांच मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें उन्होंने चार ओवर में महज 15 रन खर्चें और तीन सफलताएं हासिल की।
  • इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.75 का रहा। दबाव की परिस्थिति में भी वॉशिंगटन सुंदर ने संयम बनाए रखा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को देंगे मजबूती

  • इस प्रदर्शन के चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे। हालांकि, इससे पहले दो मुकाबलों में भी वॉशिंगटन सुंदर किफायती नजर आए थे।
  • पहले टी20 मैच में उनके हाथ 2 विकेट लगी और दूसरे मैच उन्होंने एक विकेट झटकी। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 46 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वह 40 विकेट ले पाए।
  • वहीं, अब उन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी में भी जड्डू की तरह नियंत्रणता और विवधता है। लाइन और लेंथ में बेहतरीन नियंत्रण होने की वजह से वह ज्यादा रन खर्च नहीं करते हैं।

Ravindra Jadeja की ले सकता है ये खिलाड़ी जगह

  • इसके अलावा उनकी गेंदबाजी में स्किड और बाउंस भी है, जो कि टी20 क्रिकेट के लिए उपयुक्त है। वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी टीम के लिए एक्स फैक्टर हो सकती है।
  • सक्षम बल्लेबाज होने की वजह से वह निचले क्रम में टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वॉशिंगटन सुंदर टी20 क्रिकेट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: गिल के इस सतरंज वाली चाल में फंसी ज़िम्बाब्वे, दूसरा कोहली बना मैच विनर, तीसरे टी20 में 23 रन जीत भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेते ही हार्दिक नहीं बल्कि इस बड़े दुश्मन की खुल चुकी है लॉटरी, टीम इंडिया में अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी

bcci indian cricket team ravindra jadeja Washington Sundar