74 रन बनाते ही इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे रवींद्र जडेजा, ऐसा करने वाले बनेंगे 5वें भारतीय

Published - 04 Jan 2021, 01:11 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया मेलबर्न से रवाना हो गई है. इस मुकाबले की शुरूआत दोनों टीमों के बीच सिडनी में 7 जनवरी से शुरू होगा. जिसमें कई बड़े रिकॉर्ड बनते हुए देखे जा सकते हैं. खासकर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की तो, सिडनी मैच में वो एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर सकते हैं. जो अभी तक सिर्फ 4 खिलाड़ियों के नाम दर्ज रहा है.

सिडनी टेस्ट में जडेजा हासिल कर सकते हैं यी बड़ी उपलब्धि

ravindra jadeja

दरअसल रवींद्र जडेजा टेस्ट मैच में 2 हजार रन पूरे करने से महज 74 रन दूर हैं. लेकिन सिडनी टेस्ट मैच में वो 74 रन बनाकर वो 2,000 रन बनाने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. ये कारनामा करने के बाद वो 5वें भारत खिलाड़ी होंगे. अब तक उन्होंने 50 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उनके बल्ले से 1926 रन निकले हैं. इसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 100 रहा है. 50 मैच की 72 पारियों में रवींद्र जडेजा ने कुल 15 अर्धशतक जड़े हैं.

इन मुकाबलों में जडेजा ने 182 चौके और 50 धुंआधार छक्के लगाए हैं. रवींद्र जडेजा का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 35.67 रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 62.33 रहा है. इसके अलावा बात करें उनके टेस्ट में गेंदबाजी की तो अब तक उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 216 विकेट झटके हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि, अगर सिडनी में रवींद्र जडेजा 74 रन बनाते हैं तो, 2,000 रन बनाने के साथ ही 200 से ज्यादा विकेट झटकने वालों की लिस्ट में वो अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.

रवींद्र जडेजा से पहले इस लिस्ट में इन 4 खिलाड़ियों का था नाम

kapil dev-ravindra jadeja

रवींद्र जडेजा से पहले 2 हजार रन बनाने के साथ ही 200 से ज्यादा विकेट चटकाने वालों की इस लिस्ट में कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है. 131 टेस्ट मैच खेलते हुए कपिल देव ने 5248 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 434 विकेट झटके हैं. अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 2506 रन बनाए हैं, और 619 विकेट झटके हैं.

बात करें हरभजन सिंह की, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 2225 रन बनाए हैं, और 190 पारियों में 417 विकेट झटके हैं. इसके इस लिस्ट में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी नाम शामिल है. जिन्होंने अब तक 73 टेस्ट मैच खेलते हुए 2418 रन बनाए हैं, जबकि 136 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 375 विकेट झटके हैं.

मौका मिलेगा तो बाकी खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ देंगे रवींद्र जडेजा

ravindra jadeja

फिलहाल 32 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को आगे भी मौका मिलता रहा, तो इस लिस्ट में शामिल चारों खिलाड़ियों को वो बहुत पीछे छोड़ते हुए कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. खास बात यह है कि, बाकी खिलाड़ियों के हिसाब से सबसे कम उम्र में रवींद्र जडेजा ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं.

Tagged:

टीम इंडिया रवींद्र जडेजा अनिल कुंबले कपिल देव